scorecardresearch
Friday, 29 March, 2024
होमराजनीतिफ्री वाई-फाई के अधूरे वादे वाली दिल्ली सरकार का नया शिगूफा- महिलाओं के लिए मेट्रो मुफ्त होगा

फ्री वाई-फाई के अधूरे वादे वाली दिल्ली सरकार का नया शिगूफा- महिलाओं के लिए मेट्रो मुफ्त होगा

दिल्ली सरकार की इस घोषणा पर हमला करते हुए मनोज तिवारी ने कहा, 'हम हवाई बातें नहीं करेंगे. अभी तक दिल्ली को फ्री-वाई फाई नहीं मिला'

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में महिलाएं ख़ुद को काफी असुरक्षित महसूस करती हैं. उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरी है और इसके लिए दो बड़े निर्णय लिए गए हैं. सीएम ने बताया कि इन दो बड़े निर्णयों में राज्य भर में सीसीटीवी लगाए जाने और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में महिलाओं का किराया माफ किए जानें जैसी बड़ी बातें शामिल हैं. हालांकि, 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) ने फ्री वाई-फाई का वादा किया था जिसे अब तक पूरा नहीं किया जा सका.

दिल्ली सरकार की इस घोषणा पर हमला करते हुए भाजपा के दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, ‘हम हवाई बातें नहीं करेंगे. अगर ऐसा हो जाए तो बड़ी अच्छी बात है. लेकिन केजरीवाल सरकार को अब पांच साल होने जा रहे हैं, अभी तक दिल्ली को फ्री-वाई फाई नहीं मिला और दिल्ली के 70 में 74 वादे झूठे निकले हैं.’

पब्लिक ट्रांसपोर्ट को फ्री करने पर महिलाओं के भीतर सुरक्षा का भाव बढ़ेगा

नए वादों पर जानकारी देते हुए सीएम ने कहा, ‘पूरी दिल्ली में 1.5 लाख़ सीसीटीवी कैमरे लगने का टेंडर पास हो गया है. दिसंबर तक ये कैमरे लग जाएंगे और कुल दो लाख अस्सी हज़ार कैमरे लगेंगे.’ महिला सुरक्षा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं के घर से बाहर निकलने के बाद परिवार उनके सुरक्षित लौटने को लेकर आशंकित रहता है और इसी वजह से सभी डीटीसी, क्लस्टर बसों समेत दिल्ली मेट्रो में महिलाओं के सफर को मुफ्त किया जा रहा है. दिल्ली सरकार का मानना है कि अगर पब्लिक ट्रांसपोर्ट को फ्री कर दिया जाएगा तो महिलाओं में सुरक्षा का भाव बढ़ेगा.

हालांकि, इस पर मनोज तिवारी का कहना है कि दिल्ली की आबादी सवा दो करोड़ है, इसमें एक से सवा करोड़ महिलाएं हैं. इनके उचित ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था के लिए 20,000 बसों की दरकार होगी. दिल्ली में 3500-3800 बसें रह गई हैं. वो इस पर सवाल करते हैं कि बसें हैं ही नहीं तो इनको बैठाएंगे कहां और जो बसें हैं उनकी भी हालत ख़राब है.

जो महिलाएं किराया वहन कर सकती हैं वो ना लें सब्सिडी

सीएम ने आगे कहा कि किसी पर ये सब्सिडी थोपी नहीं जाएगी और साथ ही ये अपील की कि जो महिलाएं किराया अफोर्ड कर सकती हैं वो सब्सिडी का इस्तेमाल ना करें. इस प्रस्ताव के सिलसिले में एक हफ़्ते में अधिकारियों को डीटेल प्रपोज़ल देने को कहा गया है. सरकार का कहना है कि इसे तीन महीने के भीतर इसे लागू किया जाएगा. ये भी कहा गया कि मामले पर जनता चिट्ठी लिख कर या मेल करके अपनी राय दे सकती है. इस बारे में delhiwomensafety@gmail.com पर लोग अपना फीडबैक दे सकते हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

किराया माफी के नहीं है केंद्र की अनुमति की दरकार

वहीं, राज्य सरकार के मुताबिक इसके लिए केंद्र की अनुमति की दरकार नहीं होगी. दिल्ली सरकार ने ये भी बताया कि बसों और मेट्रों के किराए माफी का कुल ख़र्च 700-800 करोड़ रुपए तक आएगा. हीं, इसके लिए केंद्र सरकार के साथ की दरकार इसलिए नहीं होगी क्योंकि दिल्ली सरकार सब्सिडी दे रही है. एक सवाल के जवाब में सीएम केजरीवाल ने कहा कि डीटीसी की सभी बसों में मार्शल तैनात हैं. क्लस्टर बसों में इनकी तैनाती पर काम चल रहा है. बसों में सफर करने वालों की संख्या के बारे में जानकारी देते हुए कहा गया कि दिल्ली में डीटीसी बसों में रोज 40 लाख लोग सफ़र करते हैं.

सीएम केजरीवाल पर तंज करते हुए तिवारी ने कहा कि घोषणामंत्री का दावा था कि महिला सुरक्षा के लिए वो बसों में मार्शल रखेंगे, पैनिक बटन की भी बात थी. लेकिन अब उनको ख़ुद ही इतना पैनिक हो रहा है कि पता ही नहीं चल रहा कि कौन सा बटन दबाएं. तिवारी ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए और वोटरों को आगाह करते हुए कहा कि शिकारी आएगा, जाल बिछाएगा, दाना डालेगा, लेकिन फंसना नहीं.

दिल्ली सरकार का दावा- ये चुनावी फ़ैसला नहीं है

अरविंद केजरीवाल ने इस फैसले का बचाव करते हुए कहा, ‘ये चुनावी फ़ैसला नहीं है. दिल्ली में पिछले चार सालों में बिजली, पानी, स्कूल सब ठीक किया गया है.’ उन्होंने ये भी कहा कि इस महीने से नई बसें आनी शुरू हो जाएंगी. नवंबर तक 1000 और अगले 10-12 महीने के भीतर 3000 के क़रीब बसें आ जाएंगी. सभी में कैमरे लगे होंगे. राज्य सरकार का दावा है कि दिल्ली मेट्रो वाले किराए घटाने के क़दम के साथ हैं.

सरकार के इस कदम की अलोचना से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा गया कि दिल्ली की सरकार इकलौती सरकार है जो फ़ायदे में चल रही है और इतनी सुविधाएं भी दी जा रही हैं. केजरीवाल सरकार ने ख़ुद की तारीफ करते हुए सवालिया लहज़े में कहा, ‘ये पैसा हम चोरी कर लेते तो ठीक था? हम ईमानदार सराकर हैं. अभी इसे महिला सुरक्षा के लिए लागू करके देखते हैं. आगे पुरुषों का भी सोचेंगे.’

केजरीवाल के झूठ से लोगों को बचाने का वादा करते हुए तिवारी ने कहा, ‘हमने मुहल्ला क्लिनिक से सीसीटीवी का पड़ताल किया. 500 नए स्कूलों का वादा था, एक नया स्कूल नहीं बना. फ्री वाई फाई नहीं लगा, बसों का हाल भी बहुत बुरा है और इनके 70 में 74 वादे झूठे निकले हैं.’

क्या महिलाओं का किराया माफ हो जाने से दिल्ली मेट्रो में भीड़ बढ़ेगी? इस सवाल के जवाब में कहा गया कि दिल्ली मेट्रो की क्षमता 40 लाख़ की है. लेकिन महज़ 25 लाख़ लोग इसमें सफ़र करते हैं. ऐसे में महिलाओं का किराया माफ होने के बाद अगर महिलाएं भारी संख्या में मेट्रो की तरफ बढ़ती हैं तो भी भीड़ नहीं बढ़ेगी.

share & View comments