scorecardresearch
Monday, 1 July, 2024
होमराजनीतिदिल्ली विधानसभा चुनाव में 'आप' को जनता के सामने बेनकाब करने की भाजपा की योजना

दिल्ली विधानसभा चुनाव में ‘आप’ को जनता के सामने बेनकाब करने की भाजपा की योजना

बैठक में मौजूद रहे एक सूत्र ने बताया शीर्ष नेताओं ने दिल्ली भाजपा को सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) को बेनकाब करने के साथ-साथ अनाधिकृत कॉलोनियों के निवासियों के बीच पहुंचने पर ध्यान केन्द्रित करने के लिये कहा.

Text Size:

नई दिल्ली: भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत शीर्ष नेताओं ने बुधवार को पार्टी की दिल्ली इकाई के नेताओं से मुलाकात कर राष्ट्रीय राजधानी के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की.

बैठक में मौजूद रहे एक सूत्र ने बताया शीर्ष नेताओं ने दिल्ली भाजपा को सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) को बेनकाब करने के साथ-साथ अनाधिकृत कॉलोनियों के निवासियों के बीच पहुंचने पर ध्यान केन्द्रित करने के लिये कहा.

पार्टी नेता ने कहा, ‘शीर्ष नेताओं ने हमें अनाधिकृत कॉलोनियों के निवासियों के बीच पहुंचकर इन कॉलोनियों की सीमाओं के मानचित्रण के लिए चल रहे काम और संपत्तियों के पंजीकरण में उनकी मदद करने के लिये कहा.’

बैठक में भाग लेने वाले एक अन्य नेता ने कहा कि नड्डा के अलावा, भाजपा संगठन सचिव बीएल संतोष और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और हरदीप पुरी बैठक में उपस्थित थे.

नेता ने कहा, ‘इस बात पर जोर दिया गया कि आम आदमी पार्टी के विधायकों को कैसे बेनकाब किया जाए जो लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में नाकाम रहे हैं. सुझाव दिया गया कि उनसे सवाल पूछा जाना चाहिए कि पिछले पांच वर्षों में उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास में क्या योगदान दिया.’

आम आदमी पार्टी ने 2015 के विधानसभा चुनाव में 70 में से 67 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. भाजपा को सिर्फ तीन सीटों पर जीत मिली थी.

बैठक में मतदाताओं को मोदी सरकार की आयुष्मान भारत जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को केजरीवाल सरकार द्वारा पटरी से उतारने की बात बताने तथा इस प्रकार उनसे संपर्क करने के तौर तरीकों पर भी चर्चा हुई.

दिल्ली भाजपा के एक नेता ने कहा कि दिल्ली के पंच परमेश्वरों (बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं) की एक विशाल बैठक 22 दिसंबर को यहां रामलीला मैदान में आयोजित की जाएगी.

share & View comments