scorecardresearch
Sunday, 28 April, 2024
होमराजनीति'महिलाओं पर फोकस': दिल्ली बीजेपी ने सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी को राज्य इकाई सचिव नियुक्त किया

‘महिलाओं पर फोकस’: दिल्ली बीजेपी ने सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी को राज्य इकाई सचिव नियुक्त किया

दिल्ली के पूर्व सीएम मदन लाल खुराना के बेटे को भी सचिव बनाया गया; पार्षद शिखा राय को प्रवक्ताओं में से एक नियुक्त किया गया.

Text Size:

नई दिल्ली: मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपने संगठनात्मक बदलाव में, भाजपा की दिल्ली इकाई ने अपनी दिवंगत नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को अपना राज्य सचिव नियुक्त कर दिया गया है.

स्वराज के अलावा पार्टी के प्रवक्ता रहे हरीश खुराना को भी सचिव बनाया गया है. खुराना दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना के बेटे हैं.

प्रवक्ताओं में पार्षद शिखा राय को नियुक्त किया गया. राय को पार्टी ने नगर निकाय में मेयर पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया. आप उम्मीदवार शैली ओबेरॉय शहर की मेयर चुनी गईं.

मार्च में पार्टी ने बांसुरी स्वराज को दिल्ली बीजेपी के कानूनी विभाग का सह-संयोजक बनाया था.

नियुक्तियां प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कीं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

नई टीम को बधाई देते हुए सचदेवा ने कहा कि राज्य इकाई में कई महिलाओं को जगह दी गई है और वे सार्वजनिक महत्व के मुद्दे उठाना जारी रखेंगी. उन्होंने कहा, ”नई टीम राज्य इकाई को और मजबूत करने की दिशा में काम करेगी.”

बांसुरी वर्तमान में हरियाणा के अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में कार्यरत हैं, और प्राइवेट प्रैक्टिस भी करती हैं .

एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, “राजनीति में उन्होंने पहला कदम तब रखा था जब उन्हें कानूनी प्रकोष्ठ का सह-संयोजक बनाया गया और अब वह रोजमर्रा के संगठनात्मक कार्यों का हिस्सा होंगी. वह चुनाव लड़ेंगी या नहीं, यह केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा.”

भाजपा सांसद और पूर्व राज्य इकाई प्रमुख मनोज तिवारी ने भी नई टीम को बधाई दी और कहा कि “विशेष रूप से महिला नेताओं पर ध्यान देने वाली युवा और ऊर्जावान टीम महिला सशक्तीकरण के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है”.

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: मणिपुर पर विपक्ष के हंगामे के बीच संसद अगले हफ्ते मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी


 

share & View comments