scorecardresearch
Monday, 25 November, 2024
होमराजनीतिशुरुआती एक घंटे के रूझानों में कौन नेता आगे, आप-भाजपा के बीच कांटे की टक्कर

शुरुआती एक घंटे के रूझानों में कौन नेता आगे, आप-भाजपा के बीच कांटे की टक्कर

आम आदमी पार्टी 41, भाजपा 22 और कांग्रेस 0 सीट पर आगे चल रही है. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता का कहना है कि दिल्ली के लोगों ने केजरीवाल मॉडल को स्वीकारा है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के रूझान आने शुरू हो चुके हैं. शुरूआती एक घंटे में करीब 60 सीटों के रूझान आए हैं. कुछ सीटों पर अभी गिनती शुरू नहीं हो पाई है. ईवीएम में खराबी का कारण माना जा रहा है. आम आदमी पार्टी 41, भाजपा 22 और कांग्रेस 0 सीट पर आगे चल रही है. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता का कहना है कि दिल्ली के लोगों ने केजरीवाल मॉडल को स्वीकारा है.

पहले एक घंटे में जो बड़े उम्मीदवार आगे चल रहे हैं उनमें आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी हैं. आतिशी कालका जी विधानसभा सीट से मैदान में है. कालका जी सीट पर कांटे की टक्कर नज़र आ रही है. बाबरपुर से गोपाल राय आगे चल रहे हैं. वहीं पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के ओम प्रकाश शर्मा 100 वोटों से पीछे हो गई है. आप के दीपक सिंगला आगे चल रही है. पिछली विधानसभा चुनाव में यह सीट भाजपा के पास रही थी.

आम आदमी पार्टी के बागी विधायक और बाद में भाजपा में शामिल हुए कपिल मिश्रा मॉडल टाउन से आगे चल रहे हैं. बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान कपिल मिश्रा पर हेट स्पीच फैलाने का आरोप लगा था.

ओखला विधानसभा सीट से भाजपा आगे चल रही है. आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान इस सीट से पीछे चल रहे हैं. हरिनगर विधानसभा सीट पर तेजिंदर सिंह बग्गा आगे चल रहे हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से आगे चल रहे हैं. पटपड़गंज सीट से मनीष सिसोदिया भी आगे चल रहे हैं. आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज 1500 वोटों से आगे चल रहे हैं. शकूर बस्ती से आप सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन आगे चल रहे हैं. तिमारपुर से आप के दिलीप पांडे आगे चल रहे हैं.

शाहदरा विधानसभा सीट से विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल आगे चल रहे हैं. बुराड़ी सीट से आप के संजीव झा आगे हैं. राजेंद्र नगर सीट से आप के नेता राघव चढ्ढा आगे हैं. भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता रोहिणी सीट से आगे चल रहे हैं.

पुरानी दिल्ली की बल्लीमारन सीट पर कांग्रेस के हारून युसुफ को पछाड़ कर भाजपा आगे निकल गई है. रूझानों में कांग्रेस का प्रदर्शन काफी कमजोर दिख रहा है.

रूझान काफी तेज़ी से बदल रहे हैं. यह आंकड़े 9:30 बजे तक के हैं.

share & View comments