नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के लिए कई रैलियां की थी. रूझानों के अनुसार जिन सीटों पर इन दो नेताओं ने रैलियां की वहां आम आदमी पार्टी ने भारी बढ़त बनाई है.
दोपहर तीन बजे तक के रूझानों में 70 सीटों में से आम आदमी पार्टी 62 सीटों पर, भाजपा 08 सीटों पर आगे चल रही है.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने पटपड़गंज, किराड़ी, महरौली, सौरभ विहार, जहांगीरपुरी, करावल नगर, रोहिणी, बदरपुर, हरि नगर, विकासपुरी, उत्तम नगर, तुगलकाबाद, द्वारका में रैलियां की थी. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने दो रैलियां की थी. एक द्वारका में और दूसरी पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा में रैली की थी. योगी ने जिन सीटों पर रैलियां की थी उनपर आम आदमी पार्टी आगे नजर आ रही है.
योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार के दौरान लगातार शाहीन बाग का मुद्दा उठाया था. उनके बिरयानी वाले बयान पर काफी आलोचना भी हुई थी. चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भी भेजा था.
पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आने वाली 10 विधानसभा सीटों पर भाजपा का प्रदर्शन सबसे अच्छा नज़र आ रहा है.
पटपडगंज विधानसभा सीट से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जीत हासिल कर ली है.
बदरपुर सीट पर आम आदमी पार्टी के नेता राम सिंह नेताजी 1591 वोटों से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर भाजपा से रामवीर सिंह बिधूड़ी हैं. किराड़ी से ऋतुराज गोविंद लगभग 5 हज़ार वोटों से आगे चल रहे हैं. उनके खिलाफ भाजपा के अनिल झा हैं.
द्वारका से आप के विनय मिश्रा (9534 वोट), उत्तम नगर से आप के नरेश बलियान (7,088 वोट), विकासपुरी से आप के महिंद्र यादव (19 हज़ार वोट), हरि नगर से आप के राज कुमार ढिल्लों (10,493 वोट), नरेला से आप के शरद कुमार (17,161 वोट) से आगे चल रहे हैं. रोहिणी से भाजपा के विजेंद्र कुमार ने 9,382 वोटों की भारी बढ़त बनाई हुई है.
वहीं भाजपा करावल नगर सीट से 29,285 वोटों से आगे चल रही है. इस सीट पर आप के दुर्गेश पाठक मैदान में है. इस सीट पर भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट उम्मीदवार हैं.
मोदी ने जिन दो जगहों पर रैली की थी वहां पर भाजपा पीछे दिख रही है. द्वारका सीट पर आम आदमी पार्टी के विनय मिश्रा आगे चल रहे हैं. वहीं भाजपा के प्रद्युमन राजपूत 8 हज़ार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं.
मोदी ने अपनी रैली में कहा था- ‘वोट बैंक की राजनीति, नफरत की राजनीति, गलत इरादों और गलत नीयत के साथ दिल्ली का विकास नहीं किया जा सकता. कांग्रेस और आप यह जितनी जल्दी समझे, उतना अच्छा है.’
मोदी ने अपनी रैली में कहा था कि शाहीन बाग सिर्फ संयोग नहीं है बल्कि एक प्रयोग है.
पूर्वी दिल्ली की विश्वास नगर सीट पर भाजपा के प्रत्याशी ओम प्रकाश शर्मा 16 हज़ार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. पिछली बार भी यह सीट भाजपा के पास ही थी.
भाजपा केवल 8 सीटों पर आगे चल रही हैं. जिनमें रोहतास नगर, बिजवासन, विश्वास नगर, शाहदरा, रोहिणी, घोंडा, करावल नगर और गांधी नगर सीट शामिल है.
A k na kaam ka hai
Na naam ka hai
Bas thoda intertenmant
Kar deta hai
Jo bholi bhali janta ko bequp
Bana deta hai are jo 4saal 6 mahine
Khud lapta rahe or 6 mahine me
Achaanak Bijli free Pani free
Bus free ( fmaile )
Are Bhai free karke Kya desh aage badegaa
Agar free karke desh ki economy aage
Bade to sab cheese free kar do aapki to
Dehli ki sarkar hai ????????