scorecardresearch
Monday, 13 January, 2025
होमराजनीतिटीवी चैनलों के एग्जिट पोल्स में 'आप' को प्रचंड बहुमत, मनोज तिवारी ने कहा- भाजपा 48 सीटें जीतेगी

टीवी चैनलों के एग्जिट पोल्स में ‘आप’ को प्रचंड बहुमत, मनोज तिवारी ने कहा- भाजपा 48 सीटें जीतेगी

टीवी चैनलों में दिखाए जा रहे एग्जिट पोल्स में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की एकतरफा जीत होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए मतदान खत्म हो चुके हैं. दिल्ली के लगभग 58 फीसदी लोगों ने मतदान किया. शनिवार को डाले गए वोटों के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे. इससे पहले टीवी चैनव एग्जिट पोल्स दिखा रहे हैं और अनुमान लगा रहे हैं कि चुनाव में जीत किस पार्टी की होगी. सभी एग्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी की एकतरफा जीत होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

तमाम एग्जिट पोल्स में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में लड़ी आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलती दिख रही है. हालांकि भाजपा प्रवक्ताओं का कहना है कि ये पोल्स गलत साबित होंगे. वहीं कांग्रेस प्रवक्ताओं का कहना है कि हमने चुनाव का ध्रुवीकरण करने की कोशिश नहीं की जैसा की भाजपा के नेताओं ने की है.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्वीट किया कि सभी एग्जिट पोल्स फेल होंगे. मेरा ये ट्वीच संभाल कर रखिएगा. भाजपा दिल्ली में 48 सीटों के साथ सरकार बनाएगी. इसलिए ईवीएम को दोष देना का अभी से बहाना न ढूंढे. उन्होंने कहा कि ‘हम प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने वाले हैं. हम ईवीएम को दोष नहीं देते हैं. न ही झारखंड चुनावों के बाद दिया और न ही महाराष्ट्र चुनावों के बाद.’

तिवारी के दावे पर भाजपा नेता शाज़िया इल्मी ने कहा कि ‘इस आंकड़ों पर अभी कोई भविष्यवाणी नहीं कर सकती हूं. लेकिन हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’

एनडीटीवी पोल ऑफ एग्जिट पोल्स के अनुसार आप को 52 सीटें, भाजपा को 17 और कांग्रेस को 1 सीट मिलने का अनुमान है.

चित्रण : सोहम सेन/दिप्रिंट

सुदर्शन न्यूज़ ने अपने अनुमान में आम आदमी पार्टी को 44-45 सीटें, भाजपा को 24-28 सीटें और कांग्रेस को 2-3 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.

इंडिया टीवी के पोल के अनुसार आप को 44 सीट, भाजपा को 26 सीटें मिल सकती है. रिपब्लिक-जन की बात के सर्वे के अनुसार आप को 48-61 सीटें मिलने का अनुमान है वहीं भाजपा को 9-21 सीटों के बीच मिल सकती है. कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है.

इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल

इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के अनुसार दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को 59-68 सीटें मिलने का अनुमान है वहीं भाजपा का प्रदर्शन उतना अच्छा होता नहीं दिख रहा है. भाजपा 2-11 सीटों के बीच रह सकती है. कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलने का अनुमान है. आम आदमी पार्टी को कुल 56 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है और भाजपा को 35 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. इस सर्वे के सैंपल में 11 हज़ार से ज्यादा लोगों को शामिल किया गया है.

इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार पश्चिमी दिल्ली के सिख बहुल इलाके की कुल 10 सीटों में से आम आदमी पार्टी को 9-10 सीटें मिलने का अनुमान है. सिर्फ एक सीट भाजपा को मिल सकती है. कांग्रेस इस क्षेत्र में कहीं भी नहीं है.

पश्चिमी दिल्ली में भाजपा को 35 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं वहीं सत्तारूढ़ आप को 50 फीसदी से ज्यादा वोट मिलने का अनुमान है.

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में भी भाजपा को 35 प्रतिशत वोट मिल सकता है वहीं आप को 56 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. कांग्रेस का वोट प्रतिशत 6 प्रतिशत के करीब रह सकता है. इस क्षेत्र की 10 सीटों में से आम आदमी पार्टी को 7-9 सीटें और भाजपा को 1-3 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस का इस क्षेत्र में भी खाता नहीं खुलने का अनुमान है.

उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा में आने वाली 10 विधानसभा क्षेत्र में आप को 54 फीसदी वोट मिल सकते हैं वहीं भाजपा को 37 प्रतिशत वोट मिल सकता है. सीटों की बात करें तो आप को 7-9 और भाजपा को 1-3 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस का इस क्षेत्र में भी खाता नहीं खुलने का अनुमान है.

चांदनी चौक इलाके में 59 फीसदी वोट आप को और 32 प्रतिशत भाजपा को मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 5 प्रतिशत वोट मिल सकता है. सीटों के मामले में आप को 9-10 सीटें मिल सकती है. वहीं भाजपा को 0-1 सीटें मिल सकती है. कांग्रेस यहां भी मैदान से बाहर है. बता दें कि यह क्षेत्र मुस्लिम बहुल इलाका है. बल्लीमारन, मटिया महल जैसे क्षेत्र इस लोकसभा क्षेत्र में आते हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि मुस्लिम लोगों ने भाजपा के खिलाफ वोट डाला है.

पूर्वी दिल्ली लोकसभा के 10 विधानसभा सीटों पर आप को 56 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. भाजपा को 35 प्रतिशत और कांग्रेस को 6 फीसदी वोट मिल सकते हैं. सीटों में आप को इस क्षेत्र में 9-10, भाजपा को 0-1 और कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलने का अनुमान है.

दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आने वाली 10 विधानसभा सीटों पर भी कमोबेश स्थिति एक जैसी ही है. आप को 9-10 सीटें, भाजपा को 0-1 और कांग्रेस शून्य पर रह सकती है.

अरविंद केजरीवाल के क्षेत्र नई दिल्ली में भी पार्टी को काफी बढ़त मिलने का अनुमान है. आप को 59 फीसदी वोट मिल सकते हैं. अगर सीटों का अनुमान लगाए तो आप को 9-10 सीटें और भाजपा को 0-1 सीटें मिल सकती है. कांग्रेस यहां भी शून्य पर रह सकती है.

टाइम्स नाउ का एग्जिट पोल

टाइम्स नाउ-इपसोस के एग्जिट पोल्स के अनुसार आम आदमी पार्टी को 70 सीटों में से 47 सीटें मिल सकती है. वहीं भाजपा गठबंधन को 23 और कांग्रेस शून्य पर सिमट सकती है.

टीवी 9 भारतवर्ष का एग्जिट पोल

टीवी 9 भारतवर्ष-सिसेरो के एग्जिट पोल के अनुसार आम आदमी पार्टी को 54 सीटें, भाजपा को 15 वहीं कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिलने का अनुमान है. वोट प्रतिशत को देखें तो आप को 51 फीसदी वोट मिल सकता है वहीं भाजपा को राज्य में 34 प्रतिशत वोट मिल सकता है. सभी एग्जिट पोल्स को देखें तो कांग्रेस की स्थिति काफी खराब दिख रही है.

मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ.रणबीर सिंह ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में 12 करोड़ 33 लाख की नकदी, 2 करोड़ 83 लाख की शराब और 42 करोड़ 32 लाख की नारकोटिक्स, ज्वैलरी आदि जब्त की गई. 57 करोड़ से ज्यादा की कुल जब्ती इस चुनाव में की गई.

मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ.रणबीर सिंह ने कहा कि दिल्ली में अभी तक कुल 57.06 प्रतिशत मतदान हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह अभी आधिकारिक आंकड़ा नहीं है. इसमें कुछ बदलाव हो सकते हैं.

share & View comments