नई दिल्ली: भाजपा ने दिल्ली में ठंड से हो रही मौतों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि एक तरफ़ दिल्ली में ठंड से मौतें हो रही हैं और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया झूठ दर झूठ बोल रहे हैं जो उनका ट्रेड मार्क है.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि लोगों के जीवन तक के मुद्दे पर संकट के बादल छाए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता अपने दर्द तक को बयां नहीं कर पा रही. उन्होंने कहा, ‘2020 के पहले दस दिनों में 90 लोग ठंड से ठिठुर कर मर गए हैं.’ वहीं मुख्यमंत्री केजरीवाल की बिजली पानी मुफ्त देने की योजना पर भी सवालिया निशान लगाया. तिवारी मीडिया को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं.
इस दौरान भाजपा नेता और सांसद मिनाक्षी लेखी ने केजरीवाल की मुफ्त बिजली पानी की योजना पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड की कमान संभाली थी तब वह 500 करोड़ के फायदे में थी जबकि अब 800 करोड़ के घाटे में चल रही है. इसके अलावा भी केजरीवाल और आप पार्टी की कार्यप्रणाली पर कई आरोप लगाए.
ठंड में हुई 3623 बेघरों की मौत
मनोज तिवारी ने कहा बढ़ती ठंड के दौरान बेघरों के लिए ठीक व्यवस्था नहीं की गई. रैन बसेरों का इंतजाम नहीं किया गया जिसकी वजह से ठंड में मरने वाले बेघरों की संख्या बढ़ी. बेघरों की ये रिपोर्ट सेंटर फ़ॉर हॉलिस्टिक डेवलपमेंट ने दी है. तिवारी ने जानकारी दी कि दिसंबर में ठंड से मरने वालों की संख्या 323 है. उन्होंने कहा, ‘आप की सरकार में लोगों के ठंड के मरने का ये नया रिकॉर्ड है.’
तिवारी ने कहा कि पिछले एक साल में 3623 बेघर लोगों की मौत हो गई और उनकी अंतिम क्रिया गैन पहचान वाले लोगों के तौर पर की गई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ठंड में मारे गए लोगों के बारे में कुछ नहीं बोल रही. उन्होंने इस दौरान दिल्ली सरकार द्वारा पीएम आवास योजना को नहीं लागू किए जाने का भी मुद्दा उठाया.
इस मुद्दे को उठाते हुए उन्होंने केजरीवाल सरकार को हत्यारी सरकार बताया. तिवारी ने कहा, ‘क्या केजरीवाल ऐसे लोगों के परिवार की जो हालत होगी उसके लिए ज़िम्मेदार नहीं है.’ इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल के ‘अच्छे बीते पांच साल’ वाले नारे पर भी हमला बोला.
फ्री या जनता का टैक्स
भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने इस दौरान कहा कि ‘झूठ से नहीं तोड़ेंगे नाता, ये है आप का वादा.’ उन्होंने केजरीवाल सरकार पर फ्री के नाम पर जनता के टैक्स के पैसे का गलत इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने आरटीआई का हावाल देते हुए आरोप लगाया कि इस सरकार ने वृद्धा पेंशन जैसी लोगों के भले की कई योजनाएं बंद कर दीं.
लेखी ने दिल्ली जल बोर्ड के 800 करोड़ के घाटे में चलने की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि केजरीवाल खुद जल बोर्ड के मुखिया हैं और जब उन्होंने इसकी कमान संभाली थी तो ये 500 करोड़ फायदे में थी. अब घाटे में है.
लेखी ने आप को अकेले अरविंद पार्टी बताया और झूठी राजनीति करने का आरोप लगाया.