scorecardresearch
Friday, 10 May, 2024
होमराजनीतिबीजेपी के सोशल मीडिया वॉरियर तजिंदर पाल सिंह बग्गा अपनी सीट पर पिछड़े

बीजेपी के सोशल मीडिया वॉरियर तजिंदर पाल सिंह बग्गा अपनी सीट पर पिछड़े

भाजपा ने विधानसभा में सिख और पंजाबी बाहुल क्षेत्र होने के चलते हरिनगर सीट से युवा उम्मीदवार तजिंदर पाल सिंह बग्गा को खड़ा किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों के ​नतीजे आने शुरू हो गए हैं. पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट के तहत आने वाली हरिनगर सीट पर सबकी नजर है. इस सीट से भाजपा उम्मीदवार त​​जिंदर पाल सिंह बग्गा शुरुआती रुझानों में बढ़त बनाए हुए थे लेकिन अभी पीछे चल रहे हैं. बग्गा सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर बहुत सक्रिय रहते हैं.

हाल ही में जब अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जेनएनयू गई थीं तो उन्होंने फिल्म छपाक के खिलाफ सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाया था.

भाजपा ने विधानसभा में सिख और पंजाबी बाहुल क्षेत्र होने के चलते युवा उम्मीदवार तजिंदर पाल सिंह बग्गा को खड़ा किया है. चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग बग्गा को उनके चुनाव प्रचार वीडियो गीत के लिए नोटिस जारी कर चुका है.

सत्ता विरोधी लहर से बचने के लिए आम आदमी पार्टी ने इस सीट से अपना उम्मीदवार भी बदल ​दिया. आप ने कांग्रेस नेता रहीं राज कुमारी ढिल्लों और कांग्रेस ने सुरिंदर कुमार सेतिया पर दांव खेला है.

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा पर आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और वकील प्रशांत भूषण को थप्पड़ मारने का आरोप भी है. भगत सिंह क्रांति सेना नाम के संगठन के संस्थापक सदस्य बग्गा ने 16 साल की उम्र में राजनीति में कदम रखा. भाजपा की युवा मोर्चा ईकाई से जुड़कर राजनीति करना शुरू की.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बग्गा अपने बयानों के साथ साथ अरुंधति राय के पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में हंगामा करने और मणिशंकर अय्यर की टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने जैसे चलते विवादों में भी रहे है.

दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा तिहाड़ जेल दिल्ली के हरिनगर विधानसभा क्षेत्र में आता है. यह सीट भाजपा का गढ़ मानी जाती रही है.1993 में यह को विधानसभा सीट को बनाया गया. तब से यहां लगातार चार बार भाजपा को जीत मिल चुकी है. लेकिन 2013 के बाद से यह सीट पर भाजपा जीत हासिल नहीं कर सकी है.

share & View comments