scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिदिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर ने पूरे सत्र के लिए BJP विधायकों को मार्शल आउट किया

दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर ने पूरे सत्र के लिए BJP विधायकों को मार्शल आउट किया

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर छापेमारी और बीजेपी पर आम आदमी पार्टी की सरकार को गिराने के आरोपों के बीच शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया.

Text Size:

नई दिल्ली: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर छापेमारी और बीजेपी पर आम आदमी पार्टी की सरकार को गिराने के आरोपों के बीच शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया.

दिल्ली विधानसभा के संयुक्त सचिव ने अपने पत्र में लिखा कि विधानसभा अध्यक्ष ने 26 अगस्त को दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. शुक्रवार को शुरू हुआ सत्र काफी हंगामेदार रहा.

सत्र में सिसोदिया ने कहा कि उनपर एक हजार और छापेमारी करो लेकिन तुम्हे कुछ नहीं मिलेगा. उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने दिल्ली की शिक्षा को आगे बढ़ाने की दिशा में काम किया है, बस मैं इसी का दोषी हूं. हमने जो किया है उसकी प्रशंसा कर रही दुनिया को वे पचा नहीं पा रहे हैं.’

दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़ला ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक अजय महावर द्वारा सदन की कार्यवाही का वीडियो रिकॉर्ड किए जाने को लेकर उनकी पार्टी के विधायकों को विशेष सत्र के पूरे दिन के लिए मार्शल की मदद से बाहर निकाल दिया.

दरअसल, बिड़ला ने महावर से पूछा था कि क्या उन्होंने कानून के खिलाफ जाकर विधानसभा की कार्यवाही का वीडियो रिकॉर्ड किया है ?

उन्होंने कहा, ‘क्या आपने वीडियो रिकॉर्ड किया है? अगर आपने ऐसा किया है, तो आपका फोन जब्त क्यों नहीं किया जाना चाहिए? यह सदन के कानून के खिलाफ है.’

महावर और उनकी पार्टी के विधायकों ने बिड़ला के सवालों के जवाब नहीं दिए. इस मुद्दे पर आप और बीजेपी के विधायकों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई.

इसके बाद बिड़ला ने कहा कि बीजेपी विधायकों ने सदन का समय व्यर्थ किया है. उन्होंने उन्हें (भाजपा विधायकों को) मार्शल की मदद से सदन से बाहर निकाल दिया.

बीजेपी के विधायक सदन से बाहर आ गए और विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के पास खड़े हो गए. उन्होंने आबकारी नीति 2021-22 से जुड़े विवाद को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किए जाने और मंत्रिमंडल से हटाए जाने की मांग करते हुए नारे लगाए. बीजेपी के विधायकों ने इस कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

आप और बीजेपी के बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए सत्र के शुरू होने से पहले ही इस तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं कि इसमें काफी हंगामा हो सकता है.


यह भी पढ़ेंः ‘TMC बंगाल केंद्रित’ – 10 महीने बाद उपाध्यक्ष पवन वर्मा ने छोड़ी ममता बनर्जी की पार्टी


हंगामे से शुरूआत

दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र की शुक्रवार को हंगामे के साथ शुरुआत हुई. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं और आम आदमी पार्टी के विधायकों को लुभाने की कोशिश के आरोपों को लेकर सत्तारूढ़ आप और विपक्षी बीजेपी ने एक दूसरे पर निशाना साधा.

दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि चुनी हुई सरकारों का कत्ले आम किया जा रहा है. सरकारों को पैसे, एजेंसियों के दम पर गिराने का काम चल रहा है और यह बाज़ार वे (भाजपा) दिल्ली में भी लगा रहे थे. बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या करने का सिलसिला शुरू किया है. इस पर चर्चा हो इसलिए सदन बुलाया है.

दोनों पक्षों द्वारा नारेबाजी किए जाने के बीच उपाध्यक्ष राखी बिड़ला ने सदन की कार्यवाही को 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया.

‘आप’ विधायकों ने अपने साथियों को दल बदलने के लिए 20-20 करोड़ रुपए की पेशकश करने का बीजेपी पर आरोप लगाते हुए ‘खोखा-खोखा’ के नारे लगाए, जबकि बीजेपी विधायकों ने केजरीवाल सरकार पर शराब घोटाला करने का आरोप लगाते हुए ‘धोखा-धोखा’ के नारे लगाए.

डिप्टी स्पीकर के नियम 280 के तहत सवाल नहीं उठाने के फैसले को लेकर बीजेपी विधायकों के हंगामे के बाद दिल्ली विधानसभा 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया था.

भाषा के इनपुट के साथ


यह भी पढ़ेंः मुश्किलों को पार करते हुए राष्ट्रमंडल खेलों में अचिंता शूली ने कैसे जीता गोल्ड मेडल


share & View comments