scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमराजनीतिदलबदलू, नए चेहरे, वंशवाद: कर्नाटक में क्या कहती है BJP की लिस्ट, जिसने कई नेताओं को नाराज कर दिया है

दलबदलू, नए चेहरे, वंशवाद: कर्नाटक में क्या कहती है BJP की लिस्ट, जिसने कई नेताओं को नाराज कर दिया है

बीजेपी द्वारा 'गेम-चेंजर' के रूप में सम्मानित, 189 नामों की सूची की कई सदस्यों ने आलोचना की है, जिसमें पूर्व सीएम शेट्टार भी शामिल हैं. पार्टी का कहना है कि नेताओं को बताया गया है कि उन्हें क्यों टिकट नहीं दिया गया.

Text Size:

बेंगलुरु: आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए मंगलवार को 189 उम्मीदवारों के नाम जारी करने वाली भाजपा ने इस सूची की सराहना की है जिसमें ‘गेम चेंजर’ के रूप में और ‘नेक्स्ट जेनरेशन’ पर फोकस के रूप में 52 “नए चेहरे” शामिल हैं. लेकिन यह भीतर से उठ रही विरोध की आवाजों को दबाने के लिए पर्याप्त नहीं है.

टिकट से इनकार किए जाने पर, पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी ने मंगलवार शाम बेलगावी के चिकोडी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मंच पर खुले तौर पर अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से पूछा कि उनकी भविष्य की कार्रवाई क्या होनी चाहिए. बुधवार को, भाजपा एमएलसी – अथानी से तीन बार के पूर्व विधायक – ने पार्टी से इस्तीफा देने के अपने फैसले की घोषणा की.

पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार, जिनके बारे में कहा जाता है कि भाजपा ने उन्हें मैदान से बाहर रहने के लिए कहा था, ने कहा है कि पार्टी ने “उन्हें सम्मान नहीं दिया”. उनके करीबी सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया कि शेट्टार का केंद्रीय नेताओं से मिलने और टिकट मांगने का कार्यक्रम है.

शिवमोग्गा, रामदुर्ग और कई अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में भी विरोध प्रदर्शन हुए हैं जहां मौजूदा विधायकों को सूची से बाहर कर दिया गया है, जिससे आंतरिक दरार बढ़ रही है और नेताओं के किसी अन्य पार्टी में शामिल होने, विद्रोहियों के रूप में चुनाव लड़ने या बीजेपी के हितों के खिलाफ काम करने की संभावना बढ़ रही है.

इसके अलावा, अधिकांश नेता जिन्होंने 2019 में एच.डी. कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली जेडी(एस)-कांग्रेस गठबंधन सरकार को गिराने में मदद की उन्हें बरकरार रखा गया है. विश्लेषकों का कहना है कि ऐसा करके पार्टी शायद यह संदेश दे रही है कि दल-बदल करने वालों को सुरक्षित रखा जाएगा.

बेंगलुरु स्थित राजनीतिक विश्लेषक और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज (एनआईएएस) में एक फेकल्टी मेंबर नरेंद्र पाणि ने दिप्रिंट से कहा, “वे उन सभी के हितों का ध्यान रख रहे हैं जिन्होंने पाला बदल लिया है. चुनावों के बाद के लिए यह एक संदेश के रूप में अधिक हो सकता है.”

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने विवाद को हल्के में लेते हुए कहा कि पार्टी ने छूटे हुए नेताओं से बात की है.

बुधवार सुबह उन्होंने बैंगलुरू में रिपोर्टर्स से कहा, “मैंने लक्ष्मण सावदी से बात की है और उनसे कठोर तरीके से प्रतिक्रिया नहीं करने को कहा है. मुझे भरोसा है… सावदी और बीजेपी का पुराना रिश्ता है. हम जानते हैं कि वह टिकट नहीं मिलने से परेशान हैं.’


यह भी पढ़ेंः कल्पना या टीपू सुल्तान के हत्यारे? वोक्कालिगा वोट-बैंक के लिए BJP ने लिया उरी-नन्जे गौड़ा का सहारा


मंगलवार की रात को उन्होंने कहा था कि पार्टी “जिन्हें टिकट नहीं दिया जाएगा पहले ही उन सभी से बात कर चुकी है, यह भी बताया कि यह निर्णय क्यों लिया गया और भविष्य में उन्हें क्या अवसर मिलेंगे”. उन्होंने कहा, “हम एक अनुशासित राष्ट्रीय पार्टी हैं और हम इन सभी को पूरा कर सकते हैं.”

उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेताओं ने कर्नाटक में भाजपा को बनाया, और बदले में पार्टी ने उन्हें बढ़ने में मदद की, जो एक “बहुत मजबूत रिश्ता” है. उन्होंने कहा कि ‘मुझे इसमें कोई बड़ी समस्या नहीं लगती है.’

‘नए चेहरे’

कर्नाटक में 10 मई को मतदान होना है और मतगणना तीन दिन बाद होगी. पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर काफी निर्भर है, जो चुनाव नजदीक आने पर कर्नाटक के कई दौरे कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री ने भी बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली है. पार्टी सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया कि वह उम्मीदवारों का फैसला कर रहे हैं, राज्य में केंद्र सरकार की उपलब्धियों का प्रदर्शन कर रहे हैं और “सभी राज्य नेताओं को दरकिनार कर रहे हैं.”

भाजपा राज्य में नौ साल से सत्ता में है, लेकिन कभी भी अपने दम पर बहुमत हासिल करने में कामयाब नहीं हुई है. 2008 में, उसने 224 सीटों में से 110 सीटें जीतीं और 2018 में 104 सीटें जीतीं, जिससे उसे दलबदलुओं पर निर्भर रहने के लिए मजबूर होना पड़ा.

पाणि ने कहा, “अगर बीजेपी ये चुनाव जीतती है, तो वे इसे मोदी की जीत और 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारी के रूप में पेश करेंगे.”

जिन लोगों को टिकट नहीं मिला उनमें छह बार के मंत्री एस. अंगारा (निर्वाचन क्षेत्र सुलिया) भी हैं. उनके कैबिनेट सहयोगी आनंद सिंह (विजयनगर) को उनके बेटे सिद्धार्थ द्वारा बदल दिया गया है. बदले गए अन्य मौजूदा विधायकों में संजीव मतंदूर (पुत्तूर), के. रघुपति भट (उडुपी), लालाजी आर. मेंडन (कौप), महादेवप्पा यादवद (रामदुर्ग), अनिल बेनाके (बेलगावी उत्तर), रामप्पा लमानी (शिराहट्टी) और गुलिहट्टी डी. शेखर (होसदुर्गा) शामिल हैं.

विश्लेषक और चुनाव विश्लेषक संदीप शास्त्री ने कहा, ‘यह सूची ‘सबसे कम विरोध’ वाली सूची लगती है. “10 मौजूदा विधायक ऐसे हैं जिन्हें दोबारा वहीं से टिकट नहीं दिया गया है ताकि उनके खिलाफ एंटी-इनकंबेंसी से निपटा जा सके.

भाजपा ने तटीय क्षेत्र में कुछ नए चेहरों को उतारा है, खासकर दक्षिण कन्नड़ के सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील जिले में, जो उसके गढ़ों में से एक है. भागीरथी मुरुल्या ने सुलिया में अंगारा की जगह ली, जबकि आशा थिमप्पा गौड़ा ने पुत्तूर में संजीव मट्टंदूर की जगह ली. सतीश कुम्पाला ने संतोष कुमार राय की जगह ली है, जो यू.टी. खादर 2018 में हार गए थे.

2018 में, भाजपा ने तीन तटीय जिलों – दक्षिण कन्नड़ (8 में से 7 सीटें), उत्तर कन्नड़ (6 में से 4), और उडुपी (सभी 5 सीटें) की 19 में से 16 सीटों पर जीत हासिल की. कांग्रेस ने शेष तीन सीटों पर जीत हासिल की, लेकिन एक विधायक बाद में भाजपा में चले गए, जिससे तीन जिलों में 17 सीटों के साथ पार्टी को छोड़ दिया गया.

अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय के राजनीतिक विश्लेषक और संकाय ए. नारायण ने कहा,  लिंगायत नेता और आवास मंत्री वी. सोमन्ना व वोक्कालिगा नेता और राजस्व मंत्री आर. अशोक को क्रमशः सिद्धारमैया और डी.के.शिवकुमार जैसे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के सामने टिकट देने का एक ही उद्देश्य है कि उन्हें यहां ज्यादा से ज्यादा व्यस्त रखा जाए ताकि वे अन्य क्षेत्रों में प्रचार के लिए ज्यादा समय न दे सकें.

अशोक और सोमन्ना भी अपने गढ़ पद्मनाभनगर और चामराजनगर से चुनाव लड़ रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः अराजकता, अंदरूनी कलह, संतुलन साधने की कवायद—येदियुरप्पा को लेकर दुविधा में क्यों फंसी कर्नाटक BJP


“अगर अशोक को केवल कनकपुरा से चुनाव लड़ना था, तो मैं इसे जोखिम-विरोधी व्यवहार कहूंगा और बीजेपी इसे साबित कर रही है. इसी तरह, सोमन्ना के साथ वे जानते हैं कि वे (सोमन्ना और अशोक) क्रमशः (वरुणा और कनकपुरा से) हार सकते हैं, इसलिए, वे एक सुरक्षित सीट चाहते हैं. इसका मतलब है कि ये सीटें (बीजेपी के दो मंत्रियों के लिए) सिर्फ विरोधियों को परेशान करने के लिए हैं.’

‘दल-बदल के अनुकूल’

भाजपा दलबदलुओं की मांगों के आगे झुक गई है, जिन्होंने 2019 में कथित रूप से दल बदल कर एच.डी. कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार को गिराने और इसकी सरकार बनवाने में मदद की थी.

2021 में कथित तौर पर ‘सेक्स-फॉर-जॉब’ स्कैंडल के बाद कैबिनेट मंत्री के रूप में पद छोड़ने के लिए मजबूर हुए बेलगावी में गोकक के मजबूत नेता रमेश जरकिहोली भी कथित तौर पर अथानी से कांग्रेस से दलबदल कर आए महेश कुमाथल्ली के लिए टिकट हासिल करने में कामयाब रहे हैं.

मीडिया रिपोर्टों में पहले उनके हवाले से कहा गया था कि अगर कुमाथल्ली को टिकट नहीं दिया गया तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगे.

भाजपा ने कुमाथल्ली को लक्ष्मण सावदी की तुलना में तवज्जो दी, जिनके बारे में माना जाता है कि वे दलबदल नाटक के कैटलिस्ट में से एक थे और उन्हें येदियुरप्पा के अधीन उपमुख्यमंत्री भी बनाया गया था.

(संपादनः शिव पाण्डेय)
(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ेंः AIMIM, SDPI, KRPP, AAP- कैसे ये छोटी पार्टियां कर्नाटक में BJP और कांग्रेस के वोटों को नुकसान पहुंचा सकती हैं


 

share & View comments