scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमराजनीति2021 के बाद से लगातार आठ उपचुनावों में हार — बंगाल में BJP की हार के पीछे का कारण क्या है?

2021 के बाद से लगातार आठ उपचुनावों में हार — बंगाल में BJP की हार के पीछे का कारण क्या है?

2021 के विधानसभा चुनावों में प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद बंगाल बीजेपी के लिए यह सब निराशाजनक हो गया है. जुलाई के पंचायत चुनावों में उसके वोट शेयर में भारी गिरावट देखी गई और अब वह धूपगुड़ी को टीएमसी के हाथों हार गई है.

Text Size:

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने धूपगुड़ी उपचुनाव जीतकर भाजपा से एक और विधानसभा क्षेत्र छीन लिया.

जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जो इंडिया गठबंधन के प्रमुख चेहरों में से एक हैं, ने अपना वर्चस्व बनाए रखा है, शुक्रवार के नतीजों ने राज्य में भाजपा की लगातार गिरावट को रेखांकित किया है क्योंकि इसने 2021 के विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ टीएमसी के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ी थी.

धूपगुड़ी उपचुनाव में टीएमसी ने बीजेपी को 2.05 प्रतिशत वोटों के मामूली अंतर से हरा दिया, जो संभवतः 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में आखिरी चुनाव था.

2021 के विधानसभा चुनावों के बाद से राज्य में आठ उपचुनाव हुए हैं – दिनहाटा, खरदाह, शांतिपुर, गोसाबा, बालीगंज, सागरदिघी, भवानीपुर और धूपगुड़ी (जहां से ममता नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र से हारने के बाद मुख्यमंत्री बनी रहीं). दो उपचुनाव सीटों पर भाजपा शून्य पर सिमट गई और तीसरे स्थान पर पहुंच गई.

इन आठ सीटों में से बीजेपी के निसिथ प्रमाणिक और जगन्नाथ सरकार ने 2021 में दिनहाटा और शांतिपुर से जीत हासिल की थी, लेकिन दोनों ने अपनी विधायक सीटें खाली कर दीं और अपनी संसद सदस्यता बरकरार रखी. सागरदिघी उपचुनाव कांग्रेस ने जीता था, लेकिन विधायक बायरन बिस्वास बाद में टीएमसी में शामिल हो गए.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

2021 में भाजपा ने बंगाल की कुल 294 विधानसभा सीटों में से 77 सीटें जीतीं, लेकिन अब यह संख्या भी घटकर 68 हो गई है, क्योंकि छह विधायक टीएमसी में चले गए हैं, दो विधायकों ने अपना सांसद दर्जा बरकरार रखा है और एक विधायक की मृत्यु हो गई है.

जबकि राज्य के नेताओं में फेरबदल किया गया था और सितंबर 2021 में सुकांत मजूमदार को दिलीप घोष की जगह प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था, यह दिलीप घोष के नेतृत्व में था कि पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनावों में प्रभावशाली प्रदर्शन दर्ज किया, जहां उसका स्कोर बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में सिर्फ दो सांसदों से बढ़कर 18 हो गया. भाजपा ने 2019 में 40.2 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया था – 2016 के लोकसभा चुनावों में सिर्फ 17 प्रतिशत से, 23 प्रतिशत की वृद्धि – जबकि टीएमसी 43.3 प्रतिशत वोट शेयर के साथ बहुत आगे नहीं थी.

धूपगुड़ी उपचुनाव में बीजेपी ने शहीद सीआरपीएफ जवान की पत्नी तापसी रॉय को मैदान में उतारा है. उनके पति जगन्नाथ रॉय 2021 में कश्मीर में एक आतंकवादी हमले के दौरान मारे गए थे. तापसी ने अपनी हार के बाद दिप्रिंट से कहा, “मैं धूपगुड़ी के लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं, मुझे जीत का भरोसा था, मैं लड़ना जारी रखूंगी.”

सीपीआई (एम) ने गायक ईश्वर चंद्र रॉय को मैदान में उतारा था, जिनकी उम्मीदवारी को कांग्रेस ने समर्थन दिया था. उन्हें 13,666 वोट (6.52 प्रतिशत) मिले. टीएमसी के विजेता उम्मीदवार, निर्मल चंद्र रॉय, एक प्रोफेसर, ने 46.28 प्रतिशत वोट हासिल किए.

पश्चिम बंगाल भाजपा के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टीएमसी की जीत को अल्पकालिक बताया, “2024 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सत्तारूढ़ टीएमसी के लिए मामूली जीत, आने वाले समय का संकेत है. ममता बनर्जी और उनके उत्तराधिकारी दोनों ने उपचुनाव में निवेश किया था, लेकिन फिर भी मुश्किल से ही जीत हासिल कर सके!”

उन्होंने आगे लिखा, “लोग उनकी प्रतिगामी राजनीति से तंग आ चुके हैं, जो केंद्र सरकार की योजनाओं (उदाहरण के लिए आयुष्मान भारत, सीएससी), भ्रष्टाचार (नरेगा, पीएम आवास, नकदी के लिए नौकरी आदि) और कट मनी को अवरुद्ध करने पर पनपती है. गौरवान्वित राजबोंगशी समुदाय पर अपमानजनक टिप्पणी ने पश्चिम बंगाल में दलितों और आदिवासियों को आश्वस्त कर दिया है कि ममता बनर्जी उनसे घृणा करती हैं और उनके साथ तिरस्कारपूर्ण व्यवहार करती हैं.”


यह भी पढ़ें: ‘मेरी रणनीति को नजरअंदाज किया गया’, नेताजी के पोते ने BJP छोड़ी, कहा- पार्टी और मेरे विचार नहीं मिलते


‘कमजोर संगठन, गुटबाजी’

राजनीतिक विश्लेषक उदयन बंदोपाध्याय ने भाजपा की गिरावट के लिए विभिन्न कारकों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने दिप्रिंट से कहा, “बीजेपी का संगठन कमजोर होता जा रहा है, वह अपने समूह को एक साथ रखने में असमर्थ है, उसके वोट घट रहे हैं और पार्टी के भीतर गुटबाजी के कारण एक नहीं बल्कि आठ बार लगातार हार हो रही है. इससे यह भी साबित होता है कि इसकी मीडिया चालों को मतदाताओं द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है.”

सिर्फ उपचुनाव ही नहीं जुलाई में हुए पंचायत चुनावों के दौरान भी बीजेपी के वोट शेयर में भारी गिरावट देखी गई. 2019 के लोकसभा चुनावों में 40 प्रतिशत वोट शेयर के साथ, 2021 के राज्य चुनावों में 38 प्रतिशत वोट शेयर के साथ, पार्टी पंचायत चुनावों में 23 प्रतिशत वोट शेयर पर आ गई है.

राजनीतिक विश्लेषक स्निग्धेंदु भट्टाचार्य ने दिप्रिंट को बताया, “टीएमसी की जीत 2021 के बाद भाजपा के वोट शेयर में गिरावट की प्रवृत्ति की पुष्टि करती है. दूसरी ओर लेफ्ट-कांग्रेस को खुद को टीएमसी के सामने एक मजबूत विपक्ष के रूप में स्थापित करना मुश्किल हो रहा है, क्योंकि कांग्रेस-टीएमसी-लेफ्ट इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं.”

टीएमसी नेता जय प्रकाश मजूमदार, जो पहले पश्चिम बंगाल में भाजपा का हिस्सा थे, ने पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिए संगठनात्मक कारणों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल में भाजपा का कोई भविष्य नहीं है. इसकी संगठनात्मक ताकत बहुत खराब है, कार्यकर्ता नाखुश हैं, विधायक दल बदल रहे हैं और पार्टी के भीतर गुटीय लड़ाई है. यह इतनी सारी आंतरिक समस्याओं से कैसे लड़ सकता है जिन्हें यह हल करने में विफल रहता है?”

राज्य भाजपा इकाई के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न छापने की शर्त पर दिप्रिंट को बताया कि सत्तारूढ़ पार्टी के लिए उपचुनाव जीतना एक स्वाभाविक प्रवृत्ति है, लेकिन यह तथ्य कि पार्टी अपनी सीटें बरकरार रखने में असमर्थ है, चिंता का कारण है. उन्होंने कहा, “हमें ड्राइंग बोर्ड पर वापस जाने और आत्म-मूल्यांकन करने की ज़रूरत है कि हम कहां गलत हो रहे हैं, संसद चुनाव दूर नहीं हैं.”

(संपादन: फाल्गुनी शर्मा)

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: 2024 के चुनावों से पहले तृणमूल को ग्रामीण पोल बूस्टर मिला, पश्चिम बंगाल में भाजपा की स्थिति ठीक नहीं


 

share & View comments