scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिशिवराज के बेटे ने किया राहुल पर मुक़दमा, राहुल ने ग़लती मानी

शिवराज के बेटे ने किया राहुल पर मुक़दमा, राहुल ने ग़लती मानी

Text Size:

बैकफुट पर आए राहुल गांधी ने कहा, पनामा पेपर्स मामले में रमन सिंह के बेटे का नाम है, भाजपा के इतने स्कैम हैं कि वे कन्फ्यूज हो गए थे.

नई दिल्ली: पनामा पेपर्स लीक मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की ओर से मंगलवार को भोपाल की अदालत में परिवाद (कंप्लेन) दायर की गई.

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को शिवराज सिंह चौहान के बेटे पर आरोप लगाने के कारण बैकफुट पर आना पड़ा है. राहुल ने कहा कि भाजपा सरकारों के इतने स्कैम हैं कि वह कन्फ्यूज हो गए थे. राहुल गांधी मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं.

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की ओर से अधिवक्ता शिरीष श्रीवास्तव ने मंगलवार को विशेष न्यायाधीश सुरेश सिंह की अदालत में परिवाद दायर किया.

‘राहुल राजनीतिक लाभ उठाना चाहते हैं’

अधिवक्ता शिरीष श्रीवास्तव ने संवाददाताओं से कहा कि कार्तिकेय की ओर से न्यायालय में परिवाद दायर किया गया है, क्योंकि राहुल गांधी ने शिवराज सिंह चौहान और उनके बेटे की छवि को धूमिल करने की कोशिश की है. उनका यह आरोप योजनाबद्ध है. राहुल गांधी इस तरह के आरोप लगाकर राजनीतिक लाभ उठाना चाहते हैं.

श्रीवास्तव ने आगे कहा, ‘राहुल गांधी ने झाबुआ में एक जनसभा के दौरान पनामा पेपर्स लीक मामले में चौहान के बेटे कार्तिकेय का नाम होने का आरोप लगाया था. चौहान और उनके बेटे का किसी भी तरह के लीक्स से कोई लेना देना नहीं है. यह पूरी तरह राजनीतिक और छवि धूमिल करने वाला बयान है, इसलिए कार्तिकेय की ओर से मानहानि का परिवाद न्यायालय में दायर किया गया है. परिवाद के साथ अखबारों की कतरनें और वीडियो संलग्न की गई है.’

‘मैं कन्फ्यूज हो गया’

इंदौर में पत्रकारों से अनौपचारिक मुलाकात के दौरान राहुल से जब प्रदेश सरकार पर हमला न किए जाने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘कल उन्होंने पनामा पेपर लीक मामले में शिवराज सिंह चौहान के बेटे पर आरोप लगाया था, वास्तव में पनामा मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के बेटे का नाम है, भाजपा की राज्य सरकारों ने इतने स्कैम किए हैं कि मैं कन्फ्यूज हो गया, पनामा में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के बेटे का नाम नहीं है. मगर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के काल में व्यापम और ई-टेंडरिंग घोटाला हुआ है.

राहुल गांधी ने सोमवार को एक जनसभा में कहा था, ‘पनामा पेपर्स लीक में शिवराज के बेटे का नाम है. इस मामले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पद चला गया, मगर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के बेटे का नाम होने पर भी कुछ नहीं हुआ.’

इस आरोप पर शिवराज ने मंगलवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा, ‘राहुल गांधी कोई छोटे या गलीछाप नेता नहीं हैं, लिहाजा उन्होंने जो आरोप लगाया है, वह बिना सोचे समझे नहीं लगाया गया होगा.’

शिवराज सिंह चौहान ने बीती देर रात ट्वीट कर कहा, ‘पिछले कई वर्षों से कांग्रेस मेरे और मेरे परिवार के ऊपर अनर्गल आरोप लगा रही है. हम सबका सम्मान करते हुए मर्यादा रखते हैं, लेकिन आज तो राहुल गांधी ने मेरे युवा बेटे कार्तिकेय का नाम पनामा पेपर्स में आया है कह कर, सारी हदें पार कर दीं. कल (मंगलवार) ही हम उन पर मानहानि का दावा कर रहे हैं.’

(समाचार एजेंसी आईएएनएस से इनपुट के साथ)

share & View comments