scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिCWC की बैठक में लिया गया फैसला कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को होगा चुनाव

CWC की बैठक में लिया गया फैसला कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को होगा चुनाव

सूत्रों ने कहा कि ऐसा लगता है कि प्रक्रिया अटकी हुई है क्योंकि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हैं, हालांकि उन्हें मनाने के सभी कोशिशें जारी हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस वर्किंग कमिटी (सीडब्ल्यूसी) ने रविवार को फैसला किया कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 17 अक्टूबर को होगा. यह जानकारी सूत्रों ने दी है.

कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के अंतिम कार्यक्रम पर चर्चा के लिए रविवार को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक चल रही है.

दिप्रिंट को मिली जानकारी के मुताबिक एक से अधिक उम्मीदवार होने पर अध्यक्ष के लिए मतगणना 19 अक्टूबर को होगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर है.

सीडब्ल्यूसी ने पिछले साल जिस कार्यक्रम को मंजूरी दी थी, उसके मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच पूरी की जानी थी.

राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी पार्टी की कमान संभाल रही हैं.

इस मीटिंग में वर्चुअल लाइव के जरिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बैठक में शामिल हुईं. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने भी बैठक में शिरकत की.

यह शुक्रवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे की पृष्ठभूमि में आया है.

सूत्रों ने कहा कि राहुल गांधी के इनकार करने के कारण अध्यक्ष पद का चुनाव अब कांग्रेस के लिए चुनौती बन गया है.

सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण ने चुनाव प्रक्रिया को समय पर पूरा करने की तैयारी कर ली है.

सूत्रों ने कहा कि ऐसा लगता है कि प्रक्रिया अटकी हुई है क्योंकि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हैं, हालांकि उन्हें मनाने के सभी कोशिशें जारी हैं.

इस बीच, कांग्रेस पार्टी नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में 7 सितंबर को कन्याकुमारी से ‘भारत जोड़ी यात्रा’ शुरू करने की योजना बना रही है और 148 दिवसीय मार्च का समापन कश्मीर में होगा.

पांच महीने की यात्रा 3,500 किलोमीटर और 12 से अधिक राज्यों की दूरी तय करने वाली है. पदयात्रा रोजाना 25 किमी की दूरी तय करेगी.

यात्रा में पदयात्राएं, रैलियां और जनसभाएं शामिल होंगी, जिसमें सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

भाषा के इनपुट से


यह भी पढ़ें: विस्फोटक, धूल का गुबार- कुतुब मीनार से भी ऊंचे सुपरटेक ट्विन टॉवर को 9 सेकंड में ढहाया गया


share & View comments