जयपुर: राजस्थान में मंत्री पद से बर्खास्त किए गए विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने सोमवार को कहा कि उन्होंने माफी मांगने के बजाय संघर्ष करने का फैसला किया है.
सोमवार को अशोक गहलोत कैबिनेट में मंत्री पद से हटाए जाने के बाद कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह गुढ़ा को राजस्थान विधानसभा में प्रवेश नहीं करने दिया गया.
राजेंद्र गुढ़ा ने सदन के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए रोते हुए कहा किस तरह से, “लगभग 50 लोगों ने मुझ पर हमला किया, मुझे मुक्का मारा, लात मारी और कांग्रेस नेताओं ने उन्हें विधानसभा से बाहर खींच लिया.”
गुढ़ा ने कहा, ‘राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष ने मुझे बोलने की अनुमति भी नहीं दी. मेरे खिलाफ आरोप लगाए गए कि मैं बीजेपी के साथ हूं. मैं जानना चाहता हूं कि मेरी गलती क्या है?”
साथ ही गुढ़ा ने कहा कि वह कथित ‘लाल डायरी’ के बारे में आज विधानसभा में खुलासा करेंगे.
गुढ़ा ने सोमवार को विधानसभा की कार्रवाई शुरू होने से पहले संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने माफी मांगने के बजाय संघर्ष करने का रास्ता चुना है. मुझे किस बात के लिए माफी मांगनी चाहिए? मैंने महिला सुरक्षा के लिए आवाज उठाई है.’’
गुढ़ा ने शुक्रवार को विधानसभा में महिला अत्याचार के मुद्दे पर अपनी ही सरकार को घेरा तो उसी रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया. गुढ़ा के पास सैनिक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), होम गार्ड एवं नागरिक सुरक्षा (स्वतंत्र प्रभार), पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग था.
सोमवार को जब गुढ़ा सदन पहुंचे तो उनकी ही पार्टी के नेताओं ने उन्हें सदन से घसीटकर बाहर कर दिया. मीडिया से बातचीत के दौरान गुढ़ा ने बताया, “लगभग 50 लोगों ने मुझ पर हमला किया, मुझे मुक्का मारा, लात मारी और कांग्रेस नेताओं ने मुझे विधानसभा से बाहर खींच लिया.”
उन्होंने आगे कहा, “राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष ने मुझे बोलने तक नहीं दिया. मेरे ऊपर आरोप लगे कि मैं बीजेपी के साथ हूं. मैं जानना चाहता हूं कि मेरी गलती क्या है?”
गुढ़ा इस दौरान बार बार लाल डायरी दिखा रहे थे.
राजस्थान के बर्खास्त मंत्री गुढ़ा का कहना है, “मैं अपनी लाल डायरी सभापति को सौंपना चाहता था लेकिन उन्होंने मुझे बोलने नहीं दिया. कांग्रेस नेता शांति कुमार धारीवाल ने मुझे धक्का दिया और अन्य कांग्रेस नेताओं ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी और डायरी के कुछ पन्ने छीन लिए.”
उन्होंने रोते हुए कहा, “कुछ कांग्रेस नेताओं ने मुझे लात-घूंसे मारे और बाद में मुझे विधानसभा से बाहर निकाल दिया. मुझे सत्र में शामिल न होने के लिए फोन आ रहे थे और कहा जा रहा था कि मुझे जल्द ही जेल भेज दिया जाएगा.”
#WATCH | Former Rajasthan Minister Rajendra Singh Gudha, says "Around 50 people attacked me, punched me, kicked me and Congress leaders dragged me out of the Assembly. The Chairman of the Rajasthan Assembly did not even allow me to speak. There were allegations against me that I… pic.twitter.com/YamjvHUcCO
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 24, 2023
यह भी पढ़ें: राजा मिहिर भोज की प्रतिमा के अनावरण के बाद शुरू हुए गुर्जर-राजपूत तनाव को खत्म करने में जुटी बीजेपी