scorecardresearch
Friday, 19 April, 2024
होमराजनीतिउन्नाव में दलित महिला की लाश सपा नेता के प्लॉट से बरामद, मायावती ने की न्याय की मांग

उन्नाव में दलित महिला की लाश सपा नेता के प्लॉट से बरामद, मायावती ने की न्याय की मांग

उन्नाव में दलित महिला की लाश मिलने के बाद मां ने सपा के पूर्व मंत्री स्वर्गीय फतेह बहादुर सिंह के बेटे राजोल सिंह पर आरोप लगाया है.

Text Size:

नई दिल्लीः यूपी के उन्नाव में 22 साल की एक दलित महिला की लाश मिलने के बाद उसकी मां ने पूर्व सपा मंत्री के बेटे के ऊपर उसे मारने का आरोप लगाया है. लड़की की मां ने आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री स्वर्गीय फतेह बहादुर सिंह के बेटे राजोल सिंह ने 50 दिन पहले उसकी बेटी को अगुवा कर लिया. एफआईआर दर्ज की गई लेकिन कुछ हुआ नहीं.

पुलिस ने महिला की लाश को एक प्लॉट से रिकवर किया है जो कि कथित रूप से आरोपी का है. मामले में उन्नाव के एएसपी शशि शेखर सिंह ने कहा कि, ‘8 दिसंबर को एफआईआर दर्ज की गई थी. जांच के दौरान यह डेड बॉडी मिली है. लाश का पोस्ट मार्टम किया जाएगा.’

उन्होंने कहा कि, ’22 साल की महिला के अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को पूछताछ के लिए नजरबंद कर लिया गया है. जांच के लिए दो टीमें बना दी गई हैं.’

बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘यह काफी दुखद घटना है. सपा नेता का इसमें शामिल होना समाजवादी पार्टी का वास्तविक चेहरा दिखाता है. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. बीजेपी सरकार न्याय करेगी.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

वहीं, बसपा नेता मायावती ने भी दलित महिला की मौत को लेकर सपा को घेरा है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘उन्नाव में दलित युवती का शव बरामद होना अति दुखद मामला है. परिवार वाले पहले से ही सपा नेता पर शक कर रहे थे.’ उन्होंने राज्य सरकार से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की.

बता दें कि 25 जनवरी को महिला ने लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के घर के सामने खुद को आग लगाने की भी कोशिश की थी. वहीं यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने सपा पर हमला करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के मन में पिछड़ों के लिए कोई प्रेम नहीं है.

पीड़िता के परिवार के साथ अखिलेश

वहीं अखिलेश यादव का कहना है कि जिस आदमी को वे कह रहे हैं कि सपा से संबंधित है उसकी चार साल पहले मौत हो चुकी है. पुलिस को इस मामले में जवाब देना चाहिए कि इस मामले में इतना समय क्यों लगा. हम पीड़िता के परिवार के साथ हैं उनकी मांगें पूरी होनी चाहिए.


यह भी पढे़ंः दलित महिला के साथ बलात्कार करने के मामले में एक व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा


 

share & View comments