बेंगलुरु: कर्नाटक के मांड्या जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सी.टी. रवि ने कथित तौर पर हिंदुओं को चुनौती देने वालों के “सिर काटने” की धमकी दी.
बुधवार को बेंगलुरु से करीब 100 किमी दूर सांप्रदायिक तनाव वाले इलाके मड्डूर में बड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए रवि के भाषण का लोगों ने तालियों से स्वागत किया.
रैली में उन्होंने कहा, “हम यहीं पैदा हुए हैं. तुम कहीं और पैदा होकर यहां आए हो. हमारे सामने अपनी जांघ पर मत मारना. हम तुम्हारी जांघें तोड़ देंगे और सिर भी काट देंगे.” रवि भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव (तमिलनाडु प्रभारी) रह चुके हैं.
बाद में मड्डूर पुलिस ने भाजपा एमएलसी के खिलाफ “भड़काऊ भाषण” देने का मामला दर्ज किया. शिकायत में कहा गया कि गणपति विसर्जन कार्यक्रम के दौरान जुलूस को संबोधित करते हुए रवि ने मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाने वाली बातें कहीं, जो समुदायों में साम्प्रदायिक नफरत भड़का सकती थीं.
रवि उन भाजपा नेताओं में शामिल थे जिन्होंने मड्डूर में शोभायात्रा निकाली थी. यह वही इलाका है जहां रविवार रात से ही तनाव बरकरार है. शरारती तत्वों ने गणेश प्रतिमा के जुलूस पर उस समय पथराव कर दिया था जब वह मस्जिद के सामने से गुज़र रहा था. इसके बाद जवाबी कार्रवाई हुई और मांड्या जिले में तनाव और बढ़ गया.
रविवार रात की घटना और उसके बाद हुए बवाल में अब तक कम से कम 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
बुधवार को विपक्ष के नेता आर. अशोक, प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र समेत कई भाजपा नेता भी मड्डूर पहुंचे और जुलूस में शामिल हुए. उनके साथ भगवा गमछे पहने लोग भी थे, जो ‘जय श्री राम’ के नारे लगा रहे थे.
भाजपा नेताओं ने सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति के जरिए असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.
इधर, शिवमोग्गा पुलिस ने भी एक वायरल वीडियो की जांच शुरू की है, जिसमें कुछ लोग ईद मिलाद जुलूस के दौरान ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाते सुनाई दे रहे हैं. यह वीडियो कथित तौर पर 8 सितंबर का है और इसमें भद्रावती के गांधी सर्कल के पास कुछ युवकों को पाकिस्तान समर्थक नारे लगाते दिखाया गया है.
रवि ने कांग्रेस विधायक संगमेश का भी मजाक उड़ाया, जिन्होंने कहा था कि वे अगले जन्म में मुस्लिम बनना चाहते हैं. रवि ने कहा कि इस्लाम में पुनर्जन्म की कोई अवधारणा नहीं है और भद्रावती (शिवमोग्गा) के कांग्रेस विधायक को अभी धर्म परिवर्तन कर लेना चाहिए.
उन्होंने कहा, इस्लाम 1,400 साल पहले जन्मा था, जबकि हिंदू धर्म लाखों साल पुराना है. उन्होंने कहा, “हम (हिंदू) यहीं पैदा हुए हैं. तुम (मुस्लिम) कहीं और पैदा होकर यहां आए हो. हिंदू ज्यादा देर तक चुप नहीं बैठेंगे.”
रवि ने दावा किया कि हिंदुओं ने टीपू सुल्तान और उसके पिता हैदर अली को भी नहीं छोड़ा था और इशारा किया कि जो लोग समुदाय को उकसाएंगे उनका भी यही हश्र होगा.
यह विवाद उस समय और गहराता जा रहा है जब श्रीरंगपट्टनम की जामा मस्जिद (मस्जिद-ए-आला) को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि उसे टीपू सुल्तान ने जबरन मंदिर से मस्जिद में बदल दिया था. पिछले साल जनवरी में इसी जिले के केरगोडु गांव को किले में तब्दील करना पड़ा था, जब हिंदुत्व संगठनों ने बस स्टैंड के पास भगवा या धार्मिक झंडा फहराने की अनुमति न देने के राज्य सरकार के फैसले का विरोध किया था. पिछले साल गणेश चतुर्थी के मौके पर नागमंगल में भी साम्प्रदायिक झड़पें हुई थीं.
(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: कर्नाटक के मांड्या में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान झड़पों के बाद बढ़ा सियासी दांव-पेंच