scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिगोमूत्र और गाय का गोबर भारत की अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने में मदद कर सकता है: शिवराज

गोमूत्र और गाय का गोबर भारत की अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने में मदद कर सकता है: शिवराज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में भारतीय पशु चिकित्सा संघ के महिला प्रकोष्ठ के पहले वार्षिक अधिवेशन में बोल रहे थे.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि गौमूत्र और गाय के गोबर के उपयोग से प्रदेश और देश की ‘अर्थव्यवस्था को मजबूत करने’ में मदद मिल सकती है. बशर्ते इसके लिए समुचित व्यवस्था की जाए.

शिवराज ने दावा किया कि अगर गौपालन के क्षेत्र में काम करने वाली महिलाएं आगे आती हैं तो इस काम में ‘हमारी सफलता निश्चित है.’

शिवराज भोपाल में भारतीय पशु चिकित्सा संघ के महिला प्रकोष्ठ के पहले वार्षिक अधिवेशन में बोल रहे थे. ‘शक्ति 2021’ शीर्षक वाला इस कार्यक्रम में देश भर में महिला पशु चिकित्सकों के सामने पेश आने वाली समस्याओं, चुनौतियों  और उन्हें हल करने के बारे में चर्चा की जा रही थी.

गाय के गोबर और गोमूत्र से हम अपनी आर्थिक अर्थव्यवस्था मजबूत कर सकते हैं. हमारी प्रदेश सरकार प्रयास कर रही है कि अब श्मशानों में लकड़ी का उपयोग न करके गौ-काष्ठ का प्रयोग किया जाए.

गोबर और गौमूत्र के विभिन्न लाभों और उपयोगिता के बारे में बोलते हुए शिवराज ने कहा, ‘गोबर और मूत्र का उपयोग कीटनाशक, कृमिनाशक, उर्वरक (खाद) और कई अन्य चीजों को बनाने के लिए किया जा सकता है.’

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार श्मशान घाट में लकड़ी की जगह गोबर के उपलों का प्रयोग करवाने की कोशिश कर रही है.

उन्होंने कहा, ‘हम कोशिश कर रहे हैं कि श्मशान घाट में, अब लकड़ी का इस्तेमाल न हो. इसके बजाय अंतिम संस्कार के लिए गोबर के उपलों का उपयोग किया जाता है. गौशालाएं अब आत्मनिर्भर हो रही हैं. हम गोबर की खरीद कर रहे हैं और इस दिशा में भी काम कर रहे हैं कि कैसे हम इसका उपयोग खाद बनाने के लिए कर सकते हैं.’

पशुओं के लिए विशेष एंबुलेंस सेवा

शिवराज ने मवेशियों में होने वाली बीमारियों के बारे में भी चिंता जताई और कहा कि मवेशियों का जल्द इलाज सुनिश्चित करने के लिए विशेष एंबुलेंस सेवा शुरू की जाएगी.

उन्होंने कहा, ‘हमारे मवेशी कई तरह की बीमारियों से संक्रमित हो रहे हैं इसलिए, जैसे हमारे पास मनुष्यों के लिए 108 (एम्बुलेंस हेल्पलाइन) सेवा है उसी तरह हम विशेष रूप से मवेशियों के लिए 109 सेवा शुरू करने की सोच रहे हैं ताकि उन्हें पशु डिस्पेंसरी तक ले जाया जा सके और उनका समय पर इलाज किया जा सके.‘

उनका कहना था, ‘हम मवेशियों के इलाज में आसानी को सुनिश्चित करने के लिए ये सारे प्रयास कर रहे हैं. हम उनसे प्राप्त होने वाले दूध की मात्रा को बढ़ाने के तरीकों पर भी काम कर रहे हैं और अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए इन मवेशियों का इस्तेमाल कर रहे हैं.’

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: नरोत्तम मिश्रा ने कहा ‘शिवराज सरकार सलमान खुर्शीद की विवादास्पद किताब पर लगाएगी प्रतिबंध’


 

share & View comments