scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमराजनीतिपरिजनों और मित्रों को UP में हमें वोट देने के लिए मनाइए, दिल्ली में रह रहे पूर्वांचलियों से BJP की अपील

परिजनों और मित्रों को UP में हमें वोट देने के लिए मनाइए, दिल्ली में रह रहे पूर्वांचलियों से BJP की अपील

उत्तर प्रदेश की कुल 403 में से 164 सीटों के साथ पूर्वांचल का इलाका राज्य के चुनावों में एक अहम भूमिका निभाता है. 2017 में भाजपा ने इस क्षेत्र में ज़बर्दस्त जीत हासिल की थी.

Text Size:

नई दिल्ली: इस चुनावी समर में बीजेपी उत्तर प्रदेश में फिर से जीत हासिल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. राज्य में चुनावों के कुछ आखिरी चरणों का मतदान करीब आ रहा है और पार्टी की दिल्ली इकाई ने राजधानी में निवास कर रहे पूर्वांचल के लोगों से संपर्क करना शुरू कर दिया है, जिनसे वो अपील कर रहे हैं कि अपने क्षेत्र में परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों को पार्टी को वोट देने के लिए प्रेरित करें.

पूर्वी यूपी पूर्वांचल क्षेत्र का एक बड़ा हिस्सा है, जिसमें बिहार और झारखंड के कुछ हिस्से भी शामिल हैं.

पूर्वी यूपी में विधानसभा चुनावों का अगले तीन चरणों- पांचवें, छठे और सातवें का आगामी मतदान – 27 फरवरी, 3 मार्च, और 7 मार्च को होने जा रहा है.

(यूपी की कुल 403 में से) 164 सीटों के साथ 28 ज़िलों में फैला पूर्वांचल क्षेत्र प्रदेश चुनावों में एक अहम भूमिका निभाता है. 2017 में बीजेपी ने इस क्षेत्र में ज़बर्दस्त जीत हासिल की थी.

2017 के प्रदेश चुनावों में 164 में से 115 सीटें हासिल कर बीजेपी ने पूर्वांचल में ज़बर्दस्त जीत हासिल की थी, जबकि उसके पीछे समाजवादी पार्टी (एसपी) को 17, बीएसपी को 15, कांग्रेस को 2 और अन्य को 15 सीटें मिली थीं.

एक अनुमान के मुताबिक राजधानी की आबादी में करीब 40 प्रतिशत संख्या पूर्वांचलियों की है. एक बीजेपी नेता के अनुसार पार्टी का अनुमान है कि शहर में रहने वाले ऐसे 20-25 लाख लोगों का ताल्लुक यूपी से है.

इसी सप्ताह शहर में हुई एक बैठक में दिल्ली की बीजेपी इकाई ने फैसला किया कि पूर्वी यूपी से संबंध रखने वाले लोगों से संपर्क किया जाएगा.

दिप्रिंट से बात करते हुए दिल्ली बीजेपी के पूर्वांचल मोर्चे के अध्यक्ष कौशल मिश्रा ने पुष्ट किया कि पार्टी ने एक अभियान शुरू किया था, जिसमें पूर्वी यूपी से संबंध रखने वाले ज्यादा से ज्यादा लोगों से अपील की गई कि अपने परिजनों और दोस्तों को पार्टी को वोट देने के लिए प्रेरित करें. मिश्रा ने कहा कि ऐसे बहुत से प्रवासी पहले ही पांचवें चरण में वोट देने के लिए वापस जा चुके हैं.


यह भी पढ़ें: आधुनिकता के नाम पर क्या हम सांस्कृतिक अनपढ़ों की फौज तैयार कर रहे हैं


‘विकास के लिए वोट’

मिश्रा के अनुसार, पूर्वांचल मोर्चे से कहा गया है कि पूर्वी यूपी के लोगों के साथ बातचीत करें और उन्हें समझाएं कि ‘बीजेपी की डबल इंजन की सरकार के अंतर्गत, उनके क्षेत्र में कितना ज़बर्दस्त विकास कार्य चल रहा है’.

पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि जिन लोगों के नाम यूपी की मतदाता सूचियों में दर्ज हैं, उनसे अनुरोध करें कि अपने क्षेत्र में वापस जाएं और बीजेपी के पक्ष में मतदान करें.

मिश्रा ने कहा कि ऐसे बहुत लोग हैं, जो दिल्ली में काम करते हैं लेकिन उनके वोट अभी उनके पैतृक स्थानों पर हैं. हमारे कार्यकर्ता उनसे अनुरोध कर रहे हैं कि अगर संभव हो सके तो वापस जाकर बीजेपी के लिए वोट दें. अगर वो जाने में समर्थ नहीं हैं तो हम उनसे आग्रह कर रहे हैं कि वो अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों से हमारी पार्टी को वोट देने के लिए कहें’.

पार्टी द्वारा तैयार की गई योजना के अनुसार, पूर्वांचल मोर्चे के सदस्यों ने दो से तीन के समूहों में पूर्वी यूपी के प्रवासियों से मिलना शुरू कर दिया है और उनके पास केंद्र में मोदी सरकार और यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार के प्रमुख विकास कार्यों और कल्याणकारी उपायों की एक सूची है.

मिश्रा ने कहा, ‘बीजेपी सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के समापन का काम सुनिश्चित किया है, जिसने क्षेत्र के विकास और समृद्धि को एक नया आयाम दिया है. इसी तरह, काशी विश्वनाथ धाम के पुनर्विकास से क्षेत्र की संस्कृति, आध्यात्मिक पहचान और गर्व फिर से बहाल हुए हैं’.

मिश्रा ने आगे कहा, ‘बीजेपी सरकार ने गरीब और जरूरतमंद लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराकर उनका खयाल रखा है और मुफ्त कोविड टीकाकरण भी सुनिश्चित किया है. लोगों का समर्थन प्राप्त करने के लिए हम उन्हें बता रहे हैं कि पूर्वांचल में हमारी सरकार ने क्या-क्या काम किए हैं’.

मंगलवार सुबह बीजेपी महासचिव और राज्य सभा सदस्य अरुण सिंह पूर्वांचल मोर्चे की एक बैठक में शरीक हुए. सिंह ने कहा था, ‘बीजेपी 300 से अधिक सीटें जीतकर एक बार फिर योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में सरकार बनाने जा रही है’.

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: सजायाफ्ता गुरमीत राम रहीम को जेड प्लस सुरक्षा मिलने पर हरियाणा में खट्टर-विज के बीच फिर ठनी


 

share & View comments