scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमराजनीतिराहुल के न्यू इंडिया ट्वीट को लेकर बढ़ा विवाद, अमित शाह ने कांग्रेस को बताया नकारात्मक

राहुल के न्यू इंडिया ट्वीट को लेकर बढ़ा विवाद, अमित शाह ने कांग्रेस को बताया नकारात्मक

कांग्रेस सिर्फ निगेटिविटी फैला रही है. आज उनकी नकारात्मकता का नजारा तीन तलाक मामले पर नजर आया. और अब वह योग दिवस का मजाक बना रहा है और सेना का अपमान कर रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के ‘न्यू इंडिया’ वाले ट्वीट के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को राहुल गांधी पर हमला बोला और कहा कि उन्होंने योगा डे का मज़ाक उड़ाया है और सेना का ‘अपमान’ किया है.

शाह ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस सिर्फ निगेटिविटी फैला रही है. आज उनकी नकारात्मकता का नजारा तीन तलाक मामले पर नजर आया. और अब वह योग दिवस का मजाक बना रहा है और सेना का अपमान कर रहा है. मैं आशा करता हूं कि उनके अंदर सकारात्मकता का भाव आएगा और उनमें कठिन समय की चुनौती से लड़ने की ताकत मिलेगी और वह उभर पाएंगे.

पूरे विश्व ने शुक्रवार को योग दिवस मनाया. इसी बीच राहुल गांधी ने योग दिवस का माखौल उड़ाते हुए ट्वीट किया जिसको लेकर विवाद शुरू हो गया. गांधी ने सेना के जवानों और आर्मी डॉग यूनिट के कुत्तों की योग करती तस्वीरें ट्वीट की.

राहुल गांधी ने दो फोटो ट्वीट की थी दोनों ही फोटो में कुत्ते और सेना के जवान एक साथ योग कर रहे हैं. फोटो में दिख रहे कुत्ते सेना के ही हैं और 2 आर्मी डॉग यूनिट के हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने इन तस्वीरों को ट्वीट करते हुए कैप्शन में ‘न्यू इंडिया’ लिखा है.

इसके बाद शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और लिखा कि कांग्रेस का ये ट्वीट नकारात्मकता को दर्शाता है.

इसके साथ ही शाह ने सकारात्मकता की उम्मीद जताते हुए कहा कि सकारात्मकता की भावना जागेगी और कठिन चुनौतियों को दूर करने में मदद करेगी.

वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेताओं ने भी राहुल गांधी के इस ट्वीट पर उन्हें सलाह दे डाली है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपने ट्वीट में राहुल को शर्म आने का बात कहते हुए लिखा है कि आप भारत की तौहीन कर रहे हैं. भारत एक परंपरा है और वही भारतीय सेना भी.

संबित आगे अपने ट्वीट में लिखते हैं राहुल जी सभी कुत्ते पिद्दी नहीं होते है. उन्होंने यह भी लिखा कि यह सिर्फ कुत्ते नहीं है सर, यह हमारे देश के प्रहरी हैं और हमारी रक्षा में इनका भी बहुत बड़ा योगदान है. सैल्यूट करें.

इसके साथ ही केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी ट्वीट पर राहुल को जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘जब अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस कर रहे हैं तब इस तरह का कांग्रेस के जरिए ट्वीट करना कांग्रेस की मानसिकता, उनकी हताशा और जनता से कितने दूर हैं यह दर्शा रहा है. इसीलिए ऐसे ट्वीट पर कोई ज्यादा टिप्पणी करने की जरूरत नहीं. हर कोई अपने स्तर पर सोच के आधार पर सही कमेंट करता है.’

आपको बता दे, 2015 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था. जिसके बाद से हर साल देश में योग दिवस धूमधाम से मनाया जाता है.

share & View comments