scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिबासमती चावल पर बढ़ा विवाद, शिवराज ने सोनिया से पूछा- एमपी के किसानों से क्यों परेशान है कांग्रेस

बासमती चावल पर बढ़ा विवाद, शिवराज ने सोनिया से पूछा- एमपी के किसानों से क्यों परेशान है कांग्रेस

शिवराज सिंह ने सोनिया गांधी को लिखे अपने पत्र मे पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह, राहुल गांधी, कमलनाथ समेत कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है और पूछा है कि मध्य प्रदेश के किसान से कांग्रेस को क्या परेशानी है. 

Text Size:

नई दिल्ली: बासमती चावल के जीआई टैग को लेकर दो राज्यों के पंजाब और मध्यप्रदेश के राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच खींचतान जारी है. मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में पीएम नरेंद्र मोदी के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी है. शिवराज सिंह ने सोनिया गांधी को लिखे अपने पत्र मे पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह, राहुल गांधी, कमलनाथ समेत कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है और पूछा है कि मध्य प्रदेश के किसान से कांग्रेस को क्या परेशानी है.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया के लिखे खत में शिवराज ने कहा है, ‘आप इस बात से भलीभांति परिचित होगी कि मध्यप्रदेश का बासमती चावल अत्यंत स्वादिष्ट होता है. अपने जायके और खुशबू के लिए देश-विदेश में प्रसिद्ध है.’

उन्होंने आगे लिखा, ‘मध्यप्रदेश को मिलने वाली जी आई टैगिंग से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भारत के बासमती चावल की क़ीमतों को स्थिरता मिलेगी. देश के निर्यात को बढ़ावा मिलेगा. लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह मध्य प्रदेश के बासमती चावल को जीआई टैग दिए जाने के मामले को पाकिस्तान से जोड़कर घटिया राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं. पाकिस्तान के साथ कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण के मामले का मध्य प्रदेश के दावे से कोई संबंध नहीं है.

शिवराज ने आगे लिखा कि, पंजाब के सीएम का यह कहना भी गलत है कि पंजाब और अन्य राज्यों के हित प्रभावित होंगे, जबकि सच्चाई यह है कि पंजाब और हरियाणा के बासमती निर्यातक मध्य प्रदेश से बासमती चावल खरीद रहे हैं.

केंद्र सरकार के निर्यात के आंकड़े इस बात की पुष्टि भी करते हैं.


यह भी पढ़ें: बासमती चावल की जीआई टैगिंग को लेकर आमने-सामने हुए अमरिंदर और शिवराज, पीएम मोदी तक पहुंचा मामला


‘कांग्रेस क्यों विरुद्ध है किसानों के’

वह आगे लिखते हैं, ‘इस पत्र के माध्यम से मैं आप से पूछना चाहता हूं की कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश के किसानों के विरुद्ध क्यों खड़ी है. मध्य प्रदेश के किसानों के साथ आपकी पार्टी की क्या दुश्मनी है. मध्य प्रदेश का किसान आगे बढ़ता है तरक्की करता है तो आपको क्या परेशानी है. क्यों आपके मुख्यमंत्री खुलेआम मध्य प्रदेश के किसानों के विरुद्ध काम करते हैं. पत्र के माध्यम से ना केवल मैं बल्कि मध्य प्रदेश का हर किसान आपसे यही पूछ रहा है.

गौरतलब है कि बासमती चावल की जी आई टैग को लेकर मध्य प्रदेश और पंजाब के सीएम आमने-सामने हैं इस मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखा था उन्होंने अपने पत्र में मध्य प्रदेश के बासमती चावल को जी आई टैग दिए जाने का विरोध किया था. इसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी एक पत्र पीएम को लिखा था.

share & View comments