scorecardresearch
Friday, 17 May, 2024
होमराजनीतिकांग्रेस 7 सितम्बर को देश के हर जिले में आयोजित करेगी 'भारत जोड़ो यात्रा'

कांग्रेस 7 सितम्बर को देश के हर जिले में आयोजित करेगी ‘भारत जोड़ो यात्रा’

कांग्रेस पार्टी इस दिन पिछले साल 7 सितम्बर से कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा की बरसी बनाएगी, जो 30 जनवरी को श्रीनगर में खत्म हुई थी.

Text Size:

नई दिल्ली : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 7 सितंबर को अपनी यात्रा की पहली वर्षगांठ मनाने के लिए, देश के हर जिले में 7 सितम्बर को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आयोजित करेगी.

हालांकि, पार्टी द्वारा यात्रा के कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी की घोषणा करना अभी बाकी है.

भारत जोड़ो यात्रा, पिछले साल 7 सितम्बर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसका नेतृत्व किया था. यह यात्रा 130 दिन में 12 राज्यों, 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होते हुए 3,970 किमी की दूरी तय की थी और इसका समापन 30 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हुआ था.

यात्रा के पहले चरण में गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक लगभग 4 हजार किमी की यात्रा की थी.

पिछले महीने की शुरुआत में, महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा था कि राहुल गांधी एक नई पद यात्रा गुजरात से मेघालय तक करेंगे, इस दौरान, पार्टी की महाराष्ट्र यूनिट के नेता और कार्यकर्ता राज्यभर में घूमेंगे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

राहुल गांधी की यात्रा का असर कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में हुए चुनावों में देखा गया जिसकी वजह से इसके स्ट्राइक रेट और वोट शेयर में तेजी से इजाफा हुआ था.

यात्रा ने कर्नाटक में गुंडलुपेट निर्वाचन क्षेत्र और रायचूर ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र के बीच 22 दिनों में 511 किमी की दूरी तय की थी.


यह भी पढ़ें : उदयनिधि बोले- डेंगू, मलेरिया, कोरोना की तरह खत्म हो सनातन धर्म, BJP समेत कांग्रेस, RJD का विरोध


 

share & View comments