scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिपार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने किया ऐलान, UP में कांग्रेस 40% टिकट महिलाओं को देगी

पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने किया ऐलान, UP में कांग्रेस 40% टिकट महिलाओं को देगी

प्रियंका ने कहा कि यह फैसला यूपी की हर एक महिला के लिए है जो यूपी को आगे बढ़ाना चाहती है. अपना भविष्य बनाना चहती हैं या बदलाव चाहती हैं.

Text Size:

नई दिल्ली : अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने फैसला किया है कि वह यूपी में 40% टिकट महिलाओं को देगी.

प्रियंका ने कहा, ‘महिला सशक्तिकरण हमारा ध्येय है. महिलाएं तभी सशक्त होंगी, जब उन्हें अधिकार मिलेंगे, जब उन्हें राजनीति में हिस्सेदारी मिलेगी.’

उन्होंने कहा, ‘महिला सशक्तिकरण की तरफ कदम बढ़ेंगे, अब महिलाओं को भी राजनीति में हिस्सेदारी मिलेगी.’

महिलाओं को आगे बढ़ाने और यूपी विधानसभा चुनाव से पहले प्रियंका ने एक नया नारा दिया, ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं.’

प्रियंका ने इस दौरान पिछले दिनों अपनी यूपी के कई जिलों में की गई यात्राओं और वहां मिली लड़कियों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘लखीमपुर में एक लड़की मिली जो प्रधानमंत्री बनना चाहती है.’

प्रियंका ने महिलाओं को राजनीति में आने का आग्रह भी किया और कहा, ‘राजनीति में आओ और मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाओ.’

प्रियंका से जब पूछा गया कि किस आधार पर महिलाओं को टिकट दिया जाएगा तो वो बोलीं, ‘प्रतिभा, योग्यता और क्षेत्र के आधार पर.’

उन्होंने कहा कि यूपी में बदलाव होगा तभी केंद्र में बदलाव होगा. और मैं बदलाव के लिए ही लड़ रही हूं.

प्रियंका ने कहा कि यह फैसला यूपी की हर एक महिला के लिए है जो यूपी के आगे बढ़ाना चाहती है. अपना भविष्य बनना चहती है या बदलाव चाहती है.

प्रियंका ने कहा ये निर्णय उस महिला के लिए है जिसने गंगा यात्रा के दौरान मुझसे कहा था कि मेरे गांव में पाठशाला नहीं है.

यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस आगामी चुनाव में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर किसे पेश कर रही है, वाड्रा ने कहा , ‘अभी इस पर विचार नहीं किया गया है.’ वहीं उनके चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस महासचिव ने कहा कि अभी इस बाबत कोई फैसला नहीं लिया गया है.

चुनाव में महिलाओं को इतनी अधिक भागीदारी देने संबंधी प्रश्न पर उन्होंने कहा ‘मेरा बस चलता तो मैं उत्तर प्रदेश चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत की भागीदारी देती.’

कांग्रेस महासचिव से पूछा गया कि क्या 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देने का फार्मूला अन्य चुनावी राज्यों में भी लागू किया जायेगा इस पर उन्होंने कहा कि ‘मैं उत्तर प्रदेश की चुनाव प्रभारी हूं यहां के बारे में बता सकती हूं .’

चुनाव आयोग के अनुसार, 2017 में राज्य विधानसभा चुनाव में राज्य का कुल मतदान प्रतिशत 61.04 प्रतिशत था. पुरुष मतदाताओं के 59.15 प्रतिशत की तुलना में महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 63.31 प्रतिशत रहा था .


यह भी पढ़ें: UP विधानसभा के उपाध्यक्ष बने BJP समर्थित सपा के बागी विधायक नितिन अग्रवाल


 

share & View comments