scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमराजनीतिसीएए प्रोटेस्ट के दौरान गिरफ्तार हुए लोगों की कानूनी लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस, प्रियंका बोलीं- हिंदू धर्म में 'बदले' की जगह नहीं

सीएए प्रोटेस्ट के दौरान गिरफ्तार हुए लोगों की कानूनी लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस, प्रियंका बोलीं- हिंदू धर्म में ‘बदले’ की जगह नहीं

प्रियंका गांधी ने पूछा क्या हो रहा है उत्तर प्रदेश में, क्या यहां कानून राज है? अपनी सुरक्षा को बहुत छोटा बताया और कहा इसपर चर्चा की जरूरत नहीं है. भाजपा का पलटवार.

Text Size:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नागिरकता संशोधन बिल के खिलाफ हुए प्रदर्शन में गिरफ्तार किए गये तमाम पीड़ित परिवारों की कानूनी लड़ाई कांग्रेस लड़ेगी. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका ने ये ऐलान करते हुए कहा कि कई बेगुनाहों को पुलिस जबर्दस्ती पकड़कर ले गई और कई धाराओं में मुकदमे ठोक दिए. लखनऊ में संवाददाताओं से बात करते हुए प्रियंका ने जमकर योगी सरकार पर निशाना साधा. प्रियंका ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘बदला’ लेने की बात कही थी, पुलिस आम लोगों पर जुल्म कर रही है. बिजनौर में दो युवक पुलिस की गोली के शिकार हुए वहीं, लखनऊ में एक पूर्व अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया, बनारस में छात्रों के ऊपर पुलिस ने अत्याचार किया है. जहां देखिए योगी सरकार के खिलाफ कुछ भी कोई बोलता है बदला लेने लग जाते हैं.

‘भगवा पहनकर भी उसका अर्थ नहीं समझते योगी’

प्रियंका एक के बाद एक कई बार योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. प्रियंका बोलीं, ‘यूपी के सीएम ने भगवा धारण किया है. ये भगवा आपका नहीं है, ये भगवा हिंदुस्तान की आध्यात्मिकता का प्रतीक है. हिंदुस्तान का धर्म है भगवा और आप उस धर्म को धारण करें. उस धर्म में बदला और रंज की जगह नहीं है.’

इस दौरान प्रियंका ने महाभारत काल का भी जिक्र किया और कहा, ‘भारत कृष्ण-राम का देश है, जो करुणा के प्रतीक हैं. इस देश की आत्मा में हिंसा, बदला और रंज की जगह नहीं है.जब श्रीकृष्ण ने अर्जुन को महाभारत के दौरान उपदेश दिया था उस दौरान महान योद्धा से श्रीकृष्ण ने रंज और बदले की बात नहीं की थी, करुणा-प्रेम की भावना उजागर की थी. सीएम योगी ने जो बयान दिया कि बदला लेंगे, उस बयान पर पुलिस और प्रशासन कायम है. इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ होगा कि सीएम ने ऐसा बयान दिया कि जनता के खिलाफ बदला लिया जाएगा.’

कई बेगुनाहों को भेजा गया जेल

प्रियंका ने प्रेस काॅन्फ्रेंस के दौरान कहा-‘लखनऊ में मैं दारापुरी से मिलने जा रही थी तब मुझे रोकने की कोशिश हुई. वह 77 साल के हैं. पुलिस ने उन्हें एक फेसबुक पोस्ट के लिए घर से उठा लिया. 48 लोगों के साथ उनका नाम एक लिस्ट में रखा गया था.’

योगी जी यहीं शांत नहीं बैठे हैं. उन्होंने वाराणसी में अपनी मांगों के साथ प्रदर्शन कर रहे बच्चों को भी जेल भेज दिया है. जन बच्चों को जेल भेजा गया वो शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे.  24-25 साल के बच्चों को जेल भेज दिया गया. ये वो केस हैं, जिनका रिकॉर्ड है 5500 लोग गिरफ्तार हुए हैं.

प्रिंयका ने इस दौरान यह भी बताया, ‘5500 तो वो नंबर है जिनका रिकॉर्ड है अनऑफिशियली यह आंकड़े कहीं ज्यादा है. कई लोग अज्ञात हैं, जिन्हें जेल में पीटा जा रहा है. पुलिस और प्रशासन गलत काम कर रहे हैं, उनके रिकॉर्ड हैं चिट्ठी में.’

अपनी सुरक्षा का सवाल टाला

प्रियंका ने दारापुरी के घर जाते वक्त पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाया था. इससे जुड़े सवाल पर वह बोलीं- ‘मेरी सुरक्षा का सवाल बहुत छोटा है, इस पर चर्चा की जरूरत नहीं है. आज प्रदेश की जनता की सुरक्षा बड़ा मुद्दा है. मैं अपनी सुरक्षा का मुद्दा नहीं उठाऊंगी, क्योंकि यह फिजूल है. सीएम ने जनता से बदले की बात की और पुलिस-प्रशासन उस पर कायम है.’

कांग्रेस की ओर से राज्यपाल को सौंपी चिट्ठी

प्रियंका ने बताया कि कांग्रेस की ओर से यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को एक चिट्ठी भी भेजी गई है. यह एक संपूर्ण दस्तावेज है. जैसा कि आप पुलिस की अराजकता को देख रहे हैं. जनता को न्याय के कानूनी आधार नहीं है. मैंने चिट्ठी में लिखा है कि बिजनौर में दो नौजवानों की जान गई थी. दोनों सामान्य परिवार से थे. मैंने अनस के परिजन से मुलाकात की थी हिंसा में मौत के बाद जब पीड़ित परिवार पुलिस के पास गया तो उन्हें धमकाया था कि आप पर ही एफआईआर कर दी जाएगी. ये क्या हो रहा है यूपी में. क्या यहां कानून का राज है.’

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के नेतृत्व में वकीलों का एक डेलीगेशन प्रियंका गांधी से मिला. ये सभी वकील सीएए प्रोटेस्ट के दौरान गिरफ्तार युवकों के परिवारों की कानूनी प्रकिया में मदद करेंगे.

प्रियंका के आरोपों पर भाजपा का पलटवार

प्रियंका के आरोपों का खंडन करते हुए उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा-ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कभी भी बदला लेने की बात नहीं की थी. उन्होंने हिंसा करने वालों से वसूली करने की बात कही थी. दिनेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ वोट बैंक की राजनीति कर रही है.

प्रियंका गांधी ने जो भी बातें आज बोली हैं वह निंदनीय है. प्रियंका ने कानून तोड़ा हो और जो भी कानून को अपने हाथ में लेगा सरकार किसी को माफ नहीं करेगी.

प्रियंका और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए दिनेश शर्मा ने कहा कि सरकार की नीतियों से कांग्रेस डरी हुई है. प्रियंका गांधी के गाली देने से कोई भगवा नहीं छोड़ेगा.

share & View comments