scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमराजनीति'किसानों को राहत, पुरानी पेंशन', खरगे बोले- चुनाव जीती तो मप्र में जातिगत सर्वे कराएंगी कांग्रेस

‘किसानों को राहत, पुरानी पेंशन’, खरगे बोले- चुनाव जीती तो मप्र में जातिगत सर्वे कराएंगी कांग्रेस

खरगे कहा कि अगर कांग्रेस मध्य प्रदेश में सत्ता में आती है, तो सागर जिले में संत रविदास के नाम पर एक विश्वविद्यालय स्थापित करेगी.

Text Size:

भोपाल: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस मध्य प्रदेश में जातिगत जनगणना कराएगी. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि कुछ लोग संविधान बदलने का प्रयास कर रहे हैं.

वह मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के सागर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. भाजपा शासित राज्य में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

खरगे ने संविधान निर्माता बी आर आंबेडकर को याद करते हुए कहा, ‘‘कुछ लोग संविधान बदलने का प्रयास कर रहे हैं. यह संभव नहीं है, क्योंकि देश के 140 करोड़ लोग संविधान की रक्षा करने के समर्थन में हैं.’’

आंबेडकर का जन्म मध्य प्रदेश के महू में हुआ था.

खरगे ने चुनाव के दौरान संत रविदास को याद करने के लिये सत्तारूढ़ भाजपा की आलोचना की. संत रविदास को अनुसूचित जाति के लोग पूजनीय मानते हैं.

इस महीने की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी ने 100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले संत रविदास के स्मारक-सह-मंदिर की आधारशिला रखी थी.

किसानों को कर्ज से राहत, सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आगे कहा, “मैं वादा करता हूं कि जब कांग्रेस सत्ता में आएगी तो किसानों को कर्ज से राहत मिलेगी. रसोई गैस 500 रुपये में मिलेगी. महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह मिलेंगे. सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना. यही नहीं 100 यूनिट तक बिजली बिल का पैसा नहीं देना है. हम राज्य में जाति जनगणना भी कराएंगे. अब हमारी कार्यसमिति में 6 पिछड़े वर्ग के लोग हैं.”

वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक मप्र में दलितों की आबादी 1.13 करोड़ थी.

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी नौ साल से केंद्र की सत्ता में हैं, जबकि चौहान (मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान) राज्य में पिछले 18 साल से शासन कर रहे हैं. उन्होंने सिर्फ चुनाव के समय रविदास को याद किया.’’

खरगे ने एक खबर का हवाला देते हुए दावा किया कि भाजपा ने दिल्ली में संत रविदास के मंदिर को तोड़ दिया.

उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस मध्य प्रदेश में सत्ता में आती है, तो सागर जिले में संत रविदास के नाम पर एक विश्वविद्यालय स्थापित करेगी.

कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए उन पर हिंसा प्रभावित मणिपुर के लिए कुछ नहीं करने का आरोप लगाया.

खरगे ने कहा कि भाजपा सरकार ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की सिफारिश पर मंजूर किए गए बुंदेलखंड पैकेज को लागू नहीं किया.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “यह (मध्य प्रदेश सरकार) एक अवैध सरकार है. उन्होंने (भाजपा) हमारे विधायकों को चुरा लिया. दूसरी तरफ, वे कहते हैं कि उन्होंने अपने सिद्धांतों पर सरकार बनाई है…वे हमेशा पूछते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया, उनके पास क्या है.”

खरगे ने आगे कहा, हमने संविधान बचाया, इसलिए वह प्रधानमंत्री बने… लोगों को ईडी का डर दिखाकर आपने अपनी सरकार बनाई. कर्नाटक और मणिपुर में भी ऐसा ही हुआ. वे (भाजपा) हर जगह ऐसा करते हैं, वे नहीं करते हैं चुने हुए.”

उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड में अनुसूचित जाति के लिए छह विधानसभा सीट आरक्षित हैं और भाजपा ने 2018 के विधानसभा चुनावों में उनमें से पांच पर जीत हासिल की थी, जिनके नाम बीना, नारयोली, जतारा, चंदला और हट्टा (विधानसभा सीट) हैं, जबकि कांग्रेस गुन्नौर सीट जीतने में कामयाब रही थी.

बुंदेलखंड में सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह और पन्ना जिले शामिल हैं, जिनमें 26 विधानसभा सीट हैं। पिछले विधानसभा चुनावों में भाजपा ने इनमें से 15 सीट पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस को नौ और सपा और बसपा को एक-एक सीट मिली थी.


यह भी पढ़ें: बिहार में भी नूंह की तरह हिंसा, शोभायात्रा के दौरान दो पक्षों में झड़प, कई घायल, इलाके में भारी तनाव


 

share & View comments