नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर उनकी टिप्पणियों को लेकर निशाना साधा जिसमें उन्होंने कहा है कि मिलेनियल्स की प्राथमिकता टैक्सी एग्रीगेटर्स होने के नाते ऑटोमोबाइल क्षेत्र में मंदी है, कहा गया है कि यह बयान भाजपा की अगुवाई वाली सरकार की अक्षमता, अपरिपक्वता और अनुभवहीनता को दिखाता है.
LIVE: Press briefing by @DrAMSinghvi, MP, Rajya Sabha. https://t.co/nY6UVPvpgB
— Congress Live (@INCIndiaLive) September 11, 2019
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंत्री से अपने बयान के लिए माफी मांगने को कहना चाहिए. सिंघवी ने कहा कि ‘यह आश्चर्य की बात है कि वित्त मंत्री हमें नए अर्थशास्त्र सिखा रही हैं कि ऑटोमोबाइल क्षेत्र में मंदी के लिए ओला और उबर जिम्मेदार हैं. वित्तमंत्री का बयान अर्थव्यवस्था और देश पर गंभीर मजाक है. वित्त मंत्री द्वारा यह उल्लेखनीय, अविश्वसनीय बयान शासन की भाजपा की अक्षमता, अपरिपक्वता और अनुभवहीनता को दर्शाता है.
उन्होंने कहा कि टैक्सी एग्रीगेटर उबर और ओला देश में वर्षों से हैं.
उन्होंने पूछा, ‘कुछ समय के लिए मंदी है. अचानक से यह कारण कैसे आया?
बता दें कि वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा था कि ऑटोमोबाइल क्षेत्र बीएस 6 (भारत स्टेज 6) और मिलेनियल्स की मानसिकता सहित कई चीजों से प्रभावित है, जो गाड़ियों को खरीदने के लिए ईएमआई को तवज्जों नहीं देना चाहते लेकिन ओला या उबर का उपयोग करना पसंद करते हैं या मेट्रो लेना पसंद करते हैं.