scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमराजनीतिसुखविंदर सिंह सुक्खू होंगे हिमाचल के नए CM, मुकेश अग्निहोत्री लेंगे उपमुख्यमंत्री पद की शपथ

सुखविंदर सिंह सुक्खू होंगे हिमाचल के नए CM, मुकेश अग्निहोत्री लेंगे उपमुख्यमंत्री पद की शपथ

सुक्खू प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और तीन बार विधायक रह चुके हैं. छात्र राजनीति से उन्होंने अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था और राज्य में कांग्रेस के प्रमुख भी रहे.

Text Size:

नई दिल्ली: सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे. कांग्रेस आलाकमान ने उनके नाम को मंजूरी दी है. वहीं मुकेश अग्निहोत्री को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा. सर्वसम्मति से सुक्खू को विधायक दल का नेता चुना गया है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायक दल की बैठक के बाद बताया कि रविवार को 11 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ली जाएगी. उन्होंने कहा, ‘हाईकमान ने आज सुखविंदर सिंह सुक्खू को कांग्रेस विधायक दल के नेता यानी मुख्यमंत्री (हिमाचल प्रदेश का) के रूप में चयन किया है और उपमुख्यमंत्री के रूप में मुकेश अग्निहोत्री को चयन किया है.’

पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री का चयन किए जाने के बाद सुक्खू ने कहा, ‘डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और मैं एक टीम की तरफ काम करेंगे. मैंने 17 साल की उम्र में राजनीतिक सफर शुरू किया था. कांग्रेस ने मुझे जो दिया है, वो कभी नहीं भूल सकता.’

सुक्खू ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और प्रदेश के लोगों का आभार भी जताया. उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार बदलाव लाएगी. लोगों से किए वादे पूरे करना मेरी जिम्मेदारी है. हम प्रदेश के विकास के लिए काम करेंगे.’

सुक्खू ने कहा, ‘राजनीति की जो सीढियां मैंने चढ़ी हैं उसमें गांधी परिवार का बहुत योगदान रहा है. हम सत्ता, सत्ता के लिए नहीं चाहते हैं हम सत्ता परिवर्तन के लिए लाए हैं.’

हिमाचल प्रदेश की वर्तमान अध्यक्ष प्रतिभा वीरभद्र सिंह ने कहा उन्हें यह फैसला मंजूर है.

विधायक दल का नेता चुने जाने से पहले एक लंबी बैठक हुई जिसमें कांग्रेस के हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा वीरभद्र सिंह सहित अन्य नेता मौजूद थे.

बता दें कि सुक्खू चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख थे वहीं अग्निहोत्री राज्य में विपक्ष के नेता थे.

सुक्खू प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और तीन बार विधायक रह चुके हैं. छात्र राजनीति से उन्होंने अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था और राज्य में कांग्रेस के प्रमुख भी रहे.

सुक्खू हमीरपुर जिले के नादौन के रहने वाले हैं और उन्होने कानून की पढ़ाई की हुई है. एनएसयूआई से कॉलेज के दिनों में ही वे जुड़ गए थे जिसके बाद 1989 में राज्य ईकाई के अध्यक्ष भी बने. साथ ही 1998-2008 तक वह हिमाचल कांग्रेस (यूथ) के अध्यक्ष भी रहे.

हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 40 पर जीत हासिल की है. वहीं 25 सीटें भारतीय जनता पार्टी ने जीती हैं. हर बार की चुनाव की तरफ इस बार भी राज्य में सत्ता परिवर्तन हुआ है. भाजपा इस रिवाज़ को बदल नहीं पाई जबकि यह भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का गृह राज्य है.


यह भी पढ़ें: भले ही मोदी हिंदुत्व और राष्ट्रवाद की विचारधारा पर कायम हों, पर स्थानीय राजनीति के सामने यह कमजोर पड़ जाता है


 

share & View comments