scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमराजनीतिराहुल गांधी से पूछताछ मामले में कांग्रेस ने कई राज्यों में किया विरोध प्रदर्शन; शिवकुमार, सिद्धारमैया नजरबंद

राहुल गांधी से पूछताछ मामले में कांग्रेस ने कई राज्यों में किया विरोध प्रदर्शन; शिवकुमार, सिद्धारमैया नजरबंद

कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार, सीएलपी नेता सिद्धारमैया और अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं को बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन के दौरान नजरबंद कर लिया गया.

Text Size:

बेंगलुरू। दिल्ली के साथ साथ कांग्रेस ने गुरुवार को कर्नाटक, केरल, पंजाब, तेलंगाना, तमिलनाडु और राजस्थान सहित देश के कई शहरों में ईडी द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से पूछताछ किए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया.

बेंगलुरु में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया.

कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार, सीएलपी नेता सिद्धारमैया और अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं को बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन के दौरान नजरबंद कर लिया गया.

कर्नाटक के कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने कहा, ‘विरोध प्रदर्शन हमारा अधिकार है. वे बीजेपी के किसी नेता का मामला नहीं लेते हैं. वे सिर्फ कांग्रेस के लोगों को परेशान कर रहे हैं.

प्रदर्शन की वजह से बेंगलुरु में सड़कों पर जाम की समस्या देखने को मिली. भीड़ में एक एंबुलेंस भी फंसी हुई देखने को मिली.

बेंगलुरु पुलिस का कहना है कि कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन हाईकोर्ट के आदेशों के विरुद्ध है. हाईकोर्ट ने पहले कहा था कि विरोध प्रदर्शन फ्रीडम पार्क के अलावा कहीं भी नहीं किया जाएगा. हमने इस बात से उन्हें अवगत करा दिया था. उन्होंने विरोध प्रदर्शन के बारे में लिखित में दिया था लेकिन हमने उसे रिजेक्ट कर दिया था. हमने सुबह के वक्त यह बात उन्हें बता भी दी थी कि अगर वे आगे बढ़ेंगे तो हम उन्हें निगरानी में ले लेंगे.

इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चंडीगढ़ में भी विरोध प्रदर्शन किया. पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को नजरबंद कर लिया गया. पंजाब कांग्रेस के मुखिया अमरिंदर सिंह वारिंग ने कहा, ‘राहुल गांधी ने आखिर क्या किया है कि उन्हें तीन दिनों के लिए बुलाया गया है. कल दिल्ली पुलिस कांग्रेस पार्टी के ऑफिस में घुस गई और सांसदों को मारा. बदले की भावना वाली ऐसी राजनीति पहले कभी नहीं देखी गई. सरकार को किसी की आवाज दबाने की कोशिश नहीं करना चाहिए.’

इसके अलावा हैदराबाद, चेन्नई और जयपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. राजस्थान के मंत्री के खचरियावास ने कहा, ‘वे राहुल गांधी का आवाज को दबाना चाहते हैं. वे इंदिरा गांधी के पोते को लाठियों से नहीं डरा सकते. कांग्रेस ही बीजेपी के अंत का कारण बनेगी.’

वहीं तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार का प्रयोग किया. गौरतलब है कि सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी को शुक्रवार को ईडी द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के लिए फिर से बुलाया गया है. राहुल गांधी बुधवार को ईडी की ऑफिस से रात को 9 बजे निकले थे.


यह भी पढ़ेंः विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्टी सांसदों पर हमले को लेकर कांग्रेस शिष्टमंडल लोकसभा स्पीकर से करेगा मुलाकात


 

share & View comments