scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमराजनीतिअसम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रिपुन बोरा TMC में शामिल, अभिषेक बनर्जी की उपस्थिति में पार्टी में हुए शामिल

असम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रिपुन बोरा TMC में शामिल, अभिषेक बनर्जी की उपस्थिति में पार्टी में हुए शामिल

असम में विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में बोरा ने हाल ही में राज्यसभा का चुनाव लड़ा था और असफल रहे थे. बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी में बोरा का स्वागत किया.

Text Size:

नई दिल्ली: पहले ही खस्ता हालात से जूझ रही कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. असम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रिपुन बोरा ने रविवार को पार्टी को अलविदा कर दिया और वह तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गए.

तृणमूल कांग्रेस ने ट्विटर पर कहा, ‘पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री, शिक्षा मंत्री, असम, पूर्व राज्यसभा सांसद और असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रिपुन बोरा का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. वह आज अभिषेक बनर्जी की उपस्थिति में हमारे साथ शामिल हुए.’

असम में विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में बोरा ने हाल ही में राज्यसभा का चुनाव लड़ा था और असफल रहे थे. बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी में बोरा का स्वागत किया.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘तृणमूल कांग्रेस परिवार में शामिल हुए दिग्गज और कुशल राजनेता रिपुन बोरा का हम बहुत गर्मजोशी से स्वागत करते हैं. हम आपको अपने साथ पाकर बेहद खुश हैं और अपने लोगों की भलाई के लिए एकसाथ काम करने के लिए उत्सुक हैं.’


यह भी पढ़े: केंद्र सरकार पर राहुल गांधी का निशाना – कोविड के दौरान लापरवाही के चलते 40 लाख भारतीयों की मौत हुई


तृणमूल में शामिल होने से पहले रिपुन बोरा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस्तीफा पत्र दिया था जिसमे उन्होंने लिखा, ‘भाजपा के खिलाफ लड़ने के बजाय असम कांग्रेस के वरिष्ठ पदों पर बैठे नेताओं के एक वर्ग ने भाजपा सरकार के साथ गुप्त समझौता कर लिया है. इस महत्वपूर्ण मोड़ पर भाजपा को रोकने के लिए एकजुट और आक्रामक तरीके से लड़ने के बजाय, पुरानी पार्टी के नेता अपने निहित स्वार्थों के लिए एक-दूसरे से लड़ रहे हैं. इसीलिए वे पार्टी छोड़ रहे हैं.’

गौतलब है कि इससे पहले असम में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रहीं सुष्मिता देव ने भी पिछले साल तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गयी थीं. इसके बाद सुष्मिता को तृणमूल ने राज्यसभा भी भेजा है. साल 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तृणमूल पूर्वोत्तर राज्यों समेत देश के विभिन्न हिस्सों में पार्टी के विस्तार में जुटी है.

असम के वरिष्ठ नेता बोरा साल 1976 से कांग्रेस से जुड़े थे.


यह भी पढ़े: गैर-BJP मुख्यमंत्रियों की मुंबई में होगी बैठक, राउत बोले बेरोजगारी, महंगाई, और अन्य मुद्दों पर होगी चर्चा


share & View comments