नई दिल्ली: पहले ही खस्ता हालात से जूझ रही कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. असम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रिपुन बोरा ने रविवार को पार्टी को अलविदा कर दिया और वह तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गए.
तृणमूल कांग्रेस ने ट्विटर पर कहा, ‘पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री, शिक्षा मंत्री, असम, पूर्व राज्यसभा सांसद और असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रिपुन बोरा का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. वह आज अभिषेक बनर्जी की उपस्थिति में हमारे साथ शामिल हुए.’
Delighted to welcome Shri @ripunbora, Former Minister of Panchayat & Rural Development, Minister of Education in Assam, former
Rajya Sabha MP & former President of Assam Pradesh Congress committee!He joined us today in the presence of Shri @abhishekaitc. pic.twitter.com/ewhzXmafzH
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) April 17, 2022
असम में विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में बोरा ने हाल ही में राज्यसभा का चुनाव लड़ा था और असफल रहे थे. बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी में बोरा का स्वागत किया.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘तृणमूल कांग्रेस परिवार में शामिल हुए दिग्गज और कुशल राजनेता रिपुन बोरा का हम बहुत गर्मजोशी से स्वागत करते हैं. हम आपको अपने साथ पाकर बेहद खुश हैं और अपने लोगों की भलाई के लिए एकसाथ काम करने के लिए उत्सुक हैं.’
Extending a very warm welcome to Shri @ripunbora, a stalwart and skilled politician, who joined the @AITCofficial family today.
We are extremely pleased to have you onboard and look forward to working together for the well-being of our people! pic.twitter.com/Tz0Q691Egd
— Abhishek Banerjee (@abhishekaitc) April 17, 2022
यह भी पढ़े: केंद्र सरकार पर राहुल गांधी का निशाना – कोविड के दौरान लापरवाही के चलते 40 लाख भारतीयों की मौत हुई
तृणमूल में शामिल होने से पहले रिपुन बोरा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस्तीफा पत्र दिया था जिसमे उन्होंने लिखा, ‘भाजपा के खिलाफ लड़ने के बजाय असम कांग्रेस के वरिष्ठ पदों पर बैठे नेताओं के एक वर्ग ने भाजपा सरकार के साथ गुप्त समझौता कर लिया है. इस महत्वपूर्ण मोड़ पर भाजपा को रोकने के लिए एकजुट और आक्रामक तरीके से लड़ने के बजाय, पुरानी पार्टी के नेता अपने निहित स्वार्थों के लिए एक-दूसरे से लड़ रहे हैं. इसीलिए वे पार्टी छोड़ रहे हैं.’
From today I have started my new political journey! pic.twitter.com/pGWfycwI4D
— Ripun Bora (@ripunbora) April 17, 2022
गौतलब है कि इससे पहले असम में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रहीं सुष्मिता देव ने भी पिछले साल तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गयी थीं. इसके बाद सुष्मिता को तृणमूल ने राज्यसभा भी भेजा है. साल 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तृणमूल पूर्वोत्तर राज्यों समेत देश के विभिन्न हिस्सों में पार्टी के विस्तार में जुटी है.
असम के वरिष्ठ नेता बोरा साल 1976 से कांग्रेस से जुड़े थे.
यह भी पढ़े: गैर-BJP मुख्यमंत्रियों की मुंबई में होगी बैठक, राउत बोले बेरोजगारी, महंगाई, और अन्य मुद्दों पर होगी चर्चा