scorecardresearch
Sunday, 24 November, 2024
होमराजनीतिकांग्रेस ने अभिनेत्री खुशबू सुंदर को प्रवक्ता पद से हटाया, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

कांग्रेस ने अभिनेत्री खुशबू सुंदर को प्रवक्ता पद से हटाया, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

कांग्रेस सूत्रों का दावा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के बाद से वह नाराज चल रही थीं. खुशबू सुंदर ने 200 से ज्यादा दक्षिण भारतीय और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: तमिलनाडु में कांग्रेस की नेता और अभिनेत्री खुशबू सुंदर के जल्द ही भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच पार्टी ने सोमवार को उन्हें अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से हटा दिया है. दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री खुशबू 2014 में कांग्रेस में शामिल होने से पहले द्रमुक में थीं.

पार्टी के राष्ट्रीय सचिव (मीडिया) प्रणव झा की ओर से जारी बयान के मुताबिक खुशबू सुंदर को प्रवक्ता पद से तत्काल प्रभाव से हटाया जाता है.

ऐसी चर्चा है कि खुशबू जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकती हैं. कांग्रेस सूत्रों का दावा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के बाद से वह नाराज चल रही थीं.

हाल के दिनों में वह कुछ मुद्दों पर कांग्रेस के आधिकारिक रुख से अलग राय जाहिर कर रही थीं. कुछ महीने पहले उन्होंने पार्टी के रुख से इतर नयी शिक्षा नीति का समर्थन किया था.

खुशबू सुंदर दक्षिण भारत मे कांग्रेस पार्टी का एक चर्चित चेहरा थीं. उन्होंने 200 से ज्यादा दक्षिण भारतीय और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है.

फिल्म स्टार खुशबू इससे पहले भी कई राजनीतिक पार्टियों में रह चुकी है. वह 2010 में डीएमके में शामिल हुई थीं. उस दौरान डीएमके सत्ता में थी.
वहीं, चार साल बाद उन्होंने डीएमके को छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया. 2014 में सोनिया गांधी से मिलने के बाद वे कांग्रेस में शामिल हो गई थीं. सुंदर को 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया. न ही उन्हें राज्यसभा भेजा गया.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनुपट्स के साथ में)

share & View comments