नई दिल्लीः कांग्रेस ने आगामी मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए स्टार कैंपेनर्स का नाम सोमवार को जारी कर दिया है. इसमें सोनिया गांधी सहित राहुल गांधी, जयराम रमेश, मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह और कन्हैया कुमार का नाम है. खास बात है कि इसमें प्रियंका गांधी का नाम नहीं है.
Congress Interim President Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, Jairam Ramesh, former CM Okram Ibobi Singh, and Kanhaiya Kumar are among the party’s 30 start campaigners for Manipur Assembly elections pic.twitter.com/MsL2qbs5Cy
— ANI (@ANI) February 14, 2022
मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष देवब्रत सिंह ने पिछले हफ्ते कहा था, हम राज्य में 60 में से 54 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. बाकी की 6 सीटें एलायंस के लिए छोड़ दी गई हैं.
बता दें कि मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण का चुनाव 28 फरवरी को और दूसरे चरण का चुनाव 5 मार्च को कराया जाएगा. पहले यह चुनाव क्रमशः 27 फरवरी और 3 मार्च को होने वाले थे लेकिन कई मुद्दों के मद्देनज़र चुनाव आयोग ने इसमें थोड़ा सा बदलाव कर दिया था. दरअसल, यूपी, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब में 10 फरवरी से लेकर 7 मार्च तक सात चरणों में चुनाव होने हैं. इसके बाद 10 मार्च को सभी राज्यों के लिए रिजल्ट की घोषणा की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस ने मणिपुर चुनाव के लिए 40 कैंडिडेट्स का ऐलान किया, पूर्व CM ओकराम इबोबी सिंह का नाम शामिल