scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमराजनीतिजम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की नौ उम्मीदवारों की पहली सूची

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की नौ उम्मीदवारों की पहली सूची

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने क्रमश: 51 और 32 सीटों पर चुनाव लड़ने पर सहमति जताई है.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने नौ उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें पार्टी महासचिव गुलाम अहमद मीर को डूरु से और राज्य के पूर्व पार्टी प्रमुख विकार रसूल वानी को बनिहाल से मैदान में उतारा गया है.

यह घोषणा कांग्रेस द्वारा सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के साथ सीट बंटवारे के समझौते के बाद की गई.

एनसी और कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए क्रमश: 51 और 32 सीटों पर चुनाव लड़ने पर सहमति जताई है.

सीपीआई(एम) और जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) को एक-एक सीट आवंटित की गई है. सहयोगी दलों ने दिन भर चली बातचीत के बाद श्रीनगर में एनसी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के आवास पर एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की.

उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र शासित प्रदेश की पांच सीटों पर “दोस्ताना मुकाबला” होगा.

घोषणा के कुछ घंटों बाद, कांग्रेस ने चुनाव के लिए नौ उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिसमें मीर को डूरू और वानी को बनिहाल से मैदान में उतारा गया.

पार्टी ने त्राल सीट से सुरिंदर सिंह चन्नी, देवसर से अमानुल्लाह मंटू, अनंतनाग से पीरजादा मोहम्मद सैयद, इंदरवाल से शेख जफरुल्लाह, भद्रवाह से नदीम शरीफ, डोडा से शेख रियाज और डोडा पश्चिम से प्रदीप कुमार भगत को भी मैदान में उतारा.

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का पहला चरण 18 सितंबर, दूसरा 25 सितंबर और तीसरा 1 अक्टूबर को होगा. मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी.


यह भी पढ़ेंः J&K के LG मनोज सिन्हा ने कहा—पाकिस्तानी सेना और ISI ने आतंकवादियों को प्रशिक्षित कर जम्मू में भेजा

share & View comments