scorecardresearch
Monday, 16 December, 2024
होमचुनावछत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावकांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, BJP ने 86 नाम किए घोषित

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, BJP ने 86 नाम किए घोषित

छत्तीसगढ़ की कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में सात और 17 नवंबर को वोटिंगी होगी, जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को दूसरी सूची जारी की, जिसमें कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे दिवंगत मोतीलाल वोरा के पुत्र अरुण वोरा का नाम भी शामिल है.

पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, अरुण वोरा को दुर्ग शहर से उम्मीदवार बनाया गया है. वोरा वर्तमान में इस सीट से विधायक भी हैं. कांग्रेस ने अपनी प्रदेश इकाई के वरिष्ठ नेता रामपुकार सिंह को पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र, विकास उपाध्याय को रायपुर शहर पश्चिम और शैलेश पांडे को बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है.

इससे पहले, गत रविवार को कांग्रेस ने 30 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव और कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल थे.

मुख्यमंत्री बघेल अपने वर्तमान विधानसभा क्षेत्र पाटन से ही चुनाव लड़ रहे हैं, जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार और उनके रिश्तेदार विजय बघेल उन्हें चुनौती दे रहे हैं.

वहीं, उपमुख्यमंत्री सिंहदेव को भी उनके वर्तमान विधानसभा क्षेत्र अंबिकापुर से उम्मीदवार बनाया गया है. राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को दुर्ग-ग्रामीण, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत को सक्ती और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को कोंडागांव से टिकट दिया गया है.

वहीं, एक अलग अधिसूचना में भाजपा ने छत्तीसगढ़ में 90 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए 86 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने भावना बोहरा को छत्तीसगढ़ की पंडरिया विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

छत्तीसगढ़ की कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में सात और 17 नवंबर को वोटिंगी होगी, जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी.

छत्तीसगढ़ में अभी कांग्रेस की सरकार है. वहीं, भाजपा मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में है. राज्य में 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 68 सीटें जीतकर 15 साल बाद सत्ता में वापसी की थी. वहीं, भाजपा को इस चुनाव में 15 सीटें हासिल हुई थीं.

इस बीच, बीजेपी ने भी बुधवार को मिज़ोरम की 21 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की.

मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की पहली सूची के अनुसार, आर लालबियाक्तलुआंगी लुंगलेई पश्चिम सीट से, शांति विकास चकमा थोरंग सीट से, मालसावमत्लुआंगा हाचेक सीट से और वनलालहुमुआका डंपा सीट से चुनाव लड़ेंगे. पहली सूची में 12 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है.

बाद में, नौ उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की गई जिसमें तुइवावल सीट से जूडी ज़ोहमिंगलियानी, आइजोल दक्षिण-I सीट से एफ लालरेमसांगी और सेरछिप सीट से वनलालरुआती को उम्मीदवार बनाया गया है.

बता दें कि मिज़ोरम विधानसभा में 40 सीटें हैं और राज्य में सात नवंबर को वोटिंग होनी है.

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दी. इस समिति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हैं.


यह भी पढ़ें: ‘INDIA में काफी कलह, कोई कांग्रेस से सहमत नहीं’, BJP का विपक्षी गठबंधन पर हमला, बोली- दरार दिख रही है


 

share & View comments