scorecardresearch
Friday, 3 January, 2025
होमराजनीति'गहलोत सरकार ने राजस्थान के युवाओं के 5 साल बर्बाद किए', जयपुर में PM मोदी बोले- अब यहां परिवर्तन होकर रहेगा

‘गहलोत सरकार ने राजस्थान के युवाओं के 5 साल बर्बाद किए’, जयपुर में PM मोदी बोले- अब यहां परिवर्तन होकर रहेगा

जयपुर में 'परिवर्तन संकल्प महासभा' को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस राज्य में अपने अयोग्य प्रशासन और शासन के लिए शून्य अंक पाने की हकदार है.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस शासित राजस्थान सरकार पर तीखा हमला करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि लोगों ने अशोक गहलोत शासन को वोट न देने और भाजपा को वापस लाने का मन बना लिया है.

जयपुर में ‘परिवर्तन संकल्प महासभा’ को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस राज्य में अपने अयोग्य प्रशासन और शासन के लिए शून्य अंक पाने की हकदार है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने राज्य के युवाओं के पांच महत्वपूर्ण साल बर्बाद कर दिए हैं. मोदी ने विश्वास जताया कि राज्य में सत्ता बदलने वाली है.

पीएम मोदी ने कहा, “जिस तरह से कांग्रेस ने यहां सरकार चलाई है, उसके लिए वह एक बड़ा शून्य स्कोर पाने की हकदार है.”

राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा,‘‘राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति पाने का बिगुल फूंक दिया है. पिछले पांच साल में जिस तरह की सरकार कांग्रेस ने यहां चलाई है वह जीरो नंबर पाने की हकदार है. गहलोत सरकार ने राजस्थान के लोगों एवं युवाओं के पांच महत्वपूर्ण वर्ष बर्बाद कर दिए. इसलिए राजस्थान के लोगों ने ठान लिया है कि वे गहलोत सरकार को हटाएंगे, भाजपा को वापस लाएंगे.’’

मोदी ने कहा,‘‘ मैं साफ देख रहा हूं कि राजस्थान में अब परिवर्तन होकर रहेगा.’’

उन्होंने कहा कि राजस्थान के कोने-कोने में जो परिवर्तन संकल्प यात्राएं भाजपा ने निकाली हैं उन्हें बहुत जनसमर्थन मिला जो इस बात का साफ संकेत है कि कि राजस्थान का मौसम बदल चुका है.

मोदी ने कहा, ‘‘ मैं राजस्थान के हर भाजपा कार्यकर्ता को, जनता-जनार्दन को इन सफल यात्राओं के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं.’’

गहलोत सरकार पर पेपर लीक माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के बाद पेपर लीक माफिया पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा.’’

मोदी ने महिला आरक्षण को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा,‘‘ कांग्रेस की कभी नीयत नहीं थी कि वह देश की महिलाओं को सशक्त करे. जो कांग्रेसी आज महिला आरक्षण की बातें कर रहे हैं… ये काम वे तीस साल पहले कर सकते थे. जब जब मौका मिला तब कर सकते थे. लेकिन सच्चाई यह है कि कांग्रेसी कभी चाहते ही नहीं थे कि महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिले.’’

उन्होंने कहा,‘‘ आज भी अगर ये नारी शक्ति वंदन अधिनियम के समर्थन में आए हैं तो मन से नहीं आए ..बल्कि ये आप सभी बहनों के दबाव का परिणाम है कि वे सीधी लाइन में आए हैं. इसलिए हर बहन-बेटी को याद रखना है कि कांग्रेस एवं उसके घमंडिया साथी महिला आरक्षण के घोर विरोधी हैं. नारी को सशक्त करने के इतने बड़े फैसले को भी वह भटकाने में लगे हैं.’’


यह भी पढ़ें: संसदीय बोर्ड में 1 महिला, राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 14, कोई महिला CM नहीं- BJP पुरुषों का गढ़ है


share & View comments