scorecardresearch
Monday, 27 January, 2025
होमराजनीतिगुड़गांव सीट से कांग्रेस के राज बब्बर भाजपा के दिग्गज राव इंद्रजीत से 75079 वोटों से हारे

गुड़गांव सीट से कांग्रेस के राज बब्बर भाजपा के दिग्गज राव इंद्रजीत से 75079 वोटों से हारे

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राज बब्बर के नाम को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने 30 अप्रैल को मंजूरी दे दी थी, जिसमें वरिष्ठ पार्टी नेता और हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के दावों को नजरअंदाज किया गया था.

Text Size:

गुरुग्राम: भारतीय चुनाव आयोग के दोपहर दो बजे तक के रुझानों के मुताबिक, अभिनेता और कांग्रेस नेता राज बब्बर हरियाणा की गुड़गांव लोकसभा सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राव इंद्रजीत सिंह से 2,626 वोटों से आगे चल रहे हैं.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राज बब्बर के नाम को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने 30 अप्रैल को मंजूरी दे दी थी, जिसमें वरिष्ठ पार्टी नेता और हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के दावों को नजरअंदाज किया गया था.

राज बब्बर (71) एक बॉलीवुड अभिनेता हैं, जिन्होंने हिंदी और पंजाबी फिल्मों में काम किया है और 1989 से सक्रिय राजनीति में हैं, जब वे वी.पी. सिंह के नेतृत्व वाली जनता दल में शामिल हुए थे. जनता दल के साथ पांच साल बिताने के बाद, वे मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए, इससे पहले कि वे 2006 में वी.पी. सिंह के साथ जन मोर्चा में और फिर 2008 में कांग्रेस में शामिल हो गए.

तीन बार लोकसभा सांसद और दो बार राज्यसभा सांसद रहे राज बब्बर को 1994 में सपा ने राज्यसभा भेजा था और वे 1999 तक इसके सदस्य रहे. 1999 के लोकसभा चुनावों में बब्बर सपा उम्मीदवार के तौर पर भारतीय जनता पार्टी के भगवान शंकर रावत को 1.13 लाख वोटों के अंतर से हराकर आगरा लोकसभा सांसद बने. उन्होंने 2004 में भाजपा के मुरारी लाल मित्तल फतेहपुरिया को लगभग 58,000 वोटों के अंतर से हराकर सपा उम्मीदवार के तौर पर फिर से यह लोकसभा सीट जीती.

हालांकि, 2006 में सपा ने तत्कालीन पार्टी महासचिव अमर सिंह पर उनके आक्रामक तेवरों के कारण उन्हें निलंबित कर दिया था, जिन पर उन्होंने “दलाल संस्कृति” को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था. बाद में, जब वे 2008 में कांग्रेस में शामिल हुए, तो बब्बर ने 2009 में फिरोजाबाद लोकसभा सीट से उपचुनाव लड़ा और सपा से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को हराकर तीसरी बार लोकसभा में प्रवेश किया.

2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के जनरल (सेवानिवृत्त) वी.के. सिंह ने गाजियाबाद लोकसभा सीट पर बब्बर को 5.6 लाख से अधिक मतों के अंतर से हराया था.

अक्टूबर 2016 में उन्हें उत्तर प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनावों में वे फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से भाजपा के राजकुमार चाहर से 4.9 लाख से अधिक मतों के बड़े अंतर से हार गए. अक्टूबर 2019 में कांग्रेस ने उनकी जगह अजय कुमार लल्लू को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया.

राव इंद्रजीत सिंह ने 2007-08 में परिसीमन अभ्यास के दौरान गुड़गांव लोकसभा सीट के लिए हुए सभी तीन चुनावों में जीत हासिल की है. उन्होंने 2009 में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में और 2014 और 2019 में भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की. ​​उन्होंने 2019 का चुनाव कांग्रेस के कैप्टन अजय सिंह यादव के खिलाफ 3.86 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीता.


यह भी पढ़ें: ‘वरिष्ठों को दरकिनार किया गया’, गुड़गांव से राज बब्बर को टिकट मिलने से कांग्रेस में तनाव


 

share & View comments