नई दिल्ली: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का प्रयागराज का दौरा रद्द होगया है. कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राहुल गांधी के विमान को कल देर रात वाराणसी हवाईअड्डे पर उतरने की इजाजत नहीं दी गयी और ऐसा बदले की भावना से किया गया.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय राय ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के विमान को उनके वायनांड संसदीय क्षेत्र से लौटने पर यहां हवाई अड्डे पर उतरना था, लेकिन हवाईअड्डा प्राधिकरण ने ‘अंतिम समय पर’ विमान को उतरने की अनुमति नहीं दी.
राय ने कहा कि वह और पार्टी के अन्य नेता अपने नेता की अगवानी के लिए हवाईअड्डे पर थे लेकिन उनके विमान को हवाईअड्डे पर उतरने नहीं दिया गया , फलस्वरूप उन्हें (गांधी को) राष्ट्रीय राजधानी लौटना पड़ा.
Varanasi, UP | Rahul Gandhi was scheduled to arrive here & then go to Prayagraj, but the airport authority did not allow his plane to land here due to pressure from the govt. They said there is a traffic jam here and deliberately did not give permission: Congress leader Ajay Rai pic.twitter.com/9ONJLZGQac
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 13, 2023
राय ने कहा कि पूर्व कांग्रेस प्रमुख गांधी मंगलवार को प्रयागराज के कमला नेहरू मेमोरियल अस्पताल में एक समारोह के लिए प्रयागराज जाने वाले थे.
वाराणसी हवाईअड्डे की निदेशक आर्यमा सान्याल ने कहा कि राहुल गांधी के आने की कोई पूर्व सूचना नहीं थी.
उन्होंने कहा कि अंतिम समय में उन्हें फ्लाइट कंट्रोलर से सूचना मिली कि गांधी का हवाईअड्डे पर उतरने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: ‘सामूहिक सुरक्षा विकास के लिए जरूरी’, राजनाथ ने मित्र देशों से रक्षा साझेदारी बढ़ाने की पेशकश की