scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमचुनावमध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव'MP में कांग्रेस पार्टी का तूफ़ान आने वाला है', राहुल गांधी ने राज्य में 150 सीटें जीतने का जताया भरोसा

‘MP में कांग्रेस पार्टी का तूफ़ान आने वाला है’, राहुल गांधी ने राज्य में 150 सीटें जीतने का जताया भरोसा

MP में 17 नवंबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. मतदाता 230 विधानसभा क्षेत्रों से विधायक चुनेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को दावा किया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का ‘तूफान’ आएगा और राज्य के लोग आगामी राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी को 145-150 सीटें देने जा रहे हैं.

राहुल गांधी ने इस सप्ताह होने वाले चुनावों के मद्देनजर मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की.

राहुल गांधी ने कहा कि, “पांच साल पहले, आप सभी ने कांग्रेस पार्टी को सरकार के लिए चुना था. आपने भाजपा को नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी को चुना था. उसके बाद, भाजपा नेता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मिलकर विधायक खरीदे और मध्य प्रदेश की चुनी हुई सरकार चुराई. करोड़ों रुपए देकर कांग्रेस पार्टी के विधायक खरीदे, आपके फैसले से, आपके दिल की आवाज को भाजपा नेताओं ने कुचल दिया.”

उन्होंने आगे कहा कि आपको धोखा दिया गया है. मध्य प्रदेश के अरबपतियों को धोखा नहीं दिया गया. लेकिन किसानों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों, बेरोजगार युवाओं को धोखा दिया गया.

राहुल ने आगे कहा कि, “हम आपकी सरकार चलाना चाहते थे, हमने किसानों का कर्ज माफ किया था. कांग्रेस ने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया था. आपको वह समय याद होगा जब भाजपा नेताओं ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी ऐसा नहीं करेगी लेकिन हमने यह किया.”

आगे बोले, “हम बीजेपी से लड़ते हैं. कर्नाटक में हमने उन्हें भगाया. हिमाचल प्रदेश में हमने उन्हें भगाया – लेकिन नफरत से नहीं। हमने ‘नफ़रत का बाज़ार’ में ‘मोहब्बत की दुकान’ खोली. हम अहिंसा के सिपाही हैं.” हम मारते नहीं हैं. लेकिन हमने उन्हें प्यार से भगाया. हमने उनसे कहा कि उनके लिए यहां जगह नहीं है, आपने कर्नाटक को लूट लिया, ’40 प्रतिशत सरकार’ चलाते हैं इसलिए चले जाओ. कांग्रेस पार्टी की सरकार यहां आएगी.”

गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों को फसल का गारंटीकृत न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) मिल रहा है और मजदूरों को 10,000 रुपये मजदूरी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है.

राज्य में 17 नवंबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. मतदाता 230 विधानसभा क्षेत्रों से विधायक चुनेंगे.


यह भी पढ़ें : ‘क्या ये मैच जीतेंगे’, घरेलू मैदान हैदराबाद में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव के लिए तैयार अज़हरुद्दीन


 

share & View comments