scorecardresearch
Monday, 13 January, 2025
होमराजनीतितीसरे दिन राहुल गांधी से पूछताछ पर कांग्रेस का उग्र विरोध, ED दफ्तर के बाहर टायरों में लगाई आग

तीसरे दिन राहुल गांधी से पूछताछ पर कांग्रेस का उग्र विरोध, ED दफ्तर के बाहर टायरों में लगाई आग

समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें देखा जा सकता है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर टायरों में आग लगा दी.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली में मौजूद प्रवर्तन निदेशालय में लगातार तीसरे दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ जारी है.पूछताछ के बीच कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता लगातार इसका विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सड़कों पर उतर आए नेता और कार्यकर्ताओं का विरोध इतना उग्र हो गया कि उन्होंने टायरों में आग लगा दी है. इसके अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर धरना करने बैठ गए हैं और नारेबाजी कर रहे हैं. कई जगहों पर पुलिस और नेताओं के बीच हुई झड़पों भी देखी गई हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें देखा जा सकता है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर टायरों में आग लगा दी. इसके अलावा राहुल गांधी से ED की पूछताछ का विरोध कर रहे कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्‍लू सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कांग्रेस मुख्यालय के बाहर हिरासत में लिया गया.

इस दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘ये सरकार अपराधी है, अगर ये अपराधी न होते तो प्रजातंत्र की धज्जियां नहीं उड़ाते. प्रशासन को कुछ कहते हैं तो ये बोलते है कि हमें ऊपर से निर्देश दिए गए हैं, यानि इन्हें मोदी-शाह ने निर्देश दिया है. हिंदुस्तान में ऐसी बर्बरता पहले नहीं देखी गई.’

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा,’क्या हम आतंकवादी हैं? तुम हमसे क्यों डरते हो? वे कांग्रेस नेता- कार्यकर्ता पर पुलिस बल का इस्तेमाल कर रहे हैं.’

बता दें कि ईडी नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है.

कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ‘कांग्रेस के भ्रष्टाचार के कुएं से निकल रही कहानी देश के लूट की 100% छूट वाली है।जब मोदी जी CM थे तो गुजरात में किसी एजेंसी ने गलत तरीके से 20-25 घंटे पूछताछ की। PM गए जवाब दिया,उसके बाद एजेंसी संतुष्ट हुई।हमने सड़कों पर हाहाकार नहीं मचाया था.’


यह भी पढ़ें: भारत में ‘हर घर जल’ योजना की क्या है स्थिति? 2024 तक क्या मोदी सरकार का लक्ष्य पूरा हो पाएगा


share & View comments