scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीतिपंजाब, हरियाणा समेत देशभर में कांग्रेस का प्रदर्शन, राहुल गांधी समेत 200 कार्यकर्ता हिरासत में

पंजाब, हरियाणा समेत देशभर में कांग्रेस का प्रदर्शन, राहुल गांधी समेत 200 कार्यकर्ता हिरासत में

कांग्रेस ने महंगाई, बेरोजगारी और कई खाद्य वस्तुओं को जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) के दायरे में लाए जाने के खिलाफ शुक्रवार को प्रदर्शन किया.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को महंगाई समेत अन्य मुद्दों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे 50 सांसदों समेत कांग्रेस के 200 से अधिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया.

पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अधीर रंजन चौधरी को भी हिरासत में ले लिया.

कांग्रेस ने महंगाई, बेरोजगारी और कई खाद्य वस्तुओं को जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) के दायरे में लाए जाने के खिलाफ शुक्रवार को प्रदर्शन किया.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रदर्शन की शुरुआत अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) कार्यालय के करीब से हुई.

उन्होंने बताया कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) अमृता गुगुलोथ के हाथ में चोट आयी और उनका प्राथमिक उपचार किया गया.

वहीं, कांग्रेस की पंजाब और हरियाणा इकाई ने भी बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ चंडीगढ़ में प्रदर्शन किया.

दोनों राज्यों की कांग्रेस इकाई के कार्यकर्ताओं ने सभी जिला कार्यालयों पर भी मंहगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया.

पंजाब इकाई ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा के नेतृत्व में विरोध-प्रदर्शन किया. वहीं, हरियाणा इकाई के प्रदर्शन की अगुवाई पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान ने की. दोनों राज्यों के कई कांग्रेस विधायकों ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया.

प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि पुलिस ने धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू होने का हवाला देते हुए उन्हें राज्यपाल के आवास की ओर मार्च करने की इजाजत नहीं दी. बाद में पुलिस ने उन्हें कुछ देर के लिए हिरासत में ले लिया.

पंजाब इकाई के नेताओं ने कहा कि वे उन मुद्दों के संबंध में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपना चाहते थे, जिन्हें लेकर वे प्रदर्शन कर रहे हैं.

वडिंग ने कहा कि पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर और अन्य आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ रहे हैं.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर पड़ रहा है. कई ज्वलंत मुद्दे हैं, जो आम जनता को प्रभावित कर रहे हैं, लेकिन सरकार नींद में है.’

हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं के दामों में कई गुना इजाफा हुआ है जबकि बेरोजगारी भी बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जन हितैषी मुद्दों को संसद से लेकर सड़क तक उठाना जारी रखेगी.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि बढ़ती महंगाई के कारण आम लोगों की दिक्कतें बढ़ रही हैं.

बाजवा ने कहा, ‘महंगाई पर लगाम लगाने के बजाय सरकार विपक्षी दलों के नेताओं पर निशाना साधने और उनकी आवाज दबाने में व्यस्त है.’


यह भी पढ़ें- जस्टिस यूयू ललित होंगे सुप्रीम कोर्ट के 49वें CJI, एनवी रमन्ना की लेंगे जगह


share & View comments