नई दिल्ली: कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को राजस्थान के उदयपुर में नवसंकल्प चिंतन शिविर को संबोधित किया और पार्टी को मुश्किल समय में जोरदार प्रतिक्रिया जताने की अपील की.
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी राजस्थान के उदयपुर में तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन कर रही है. जिसमें नेता पार्टी को फिर से मजबूत करने पर विचार-विमर्श कर रहे हैं.
LIVE: Congress President Smt. Sonia Gandhi's opening address at the 'Nav Sankalp Chintan Shivir – 2022', Udaipur. https://t.co/O2AXqjO9Yh
— Congress (@INCIndia) May 13, 2022
सोनिया गांधी ने कहा कि हर बार हमारे संगठन ने असरदार तरीके से अपनी प्रतिक्रिया दर्शायी है. हमसे साहस, समर्पण की उम्मीद की जा रही है. हमें इसके लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए.
गांधी ने कहा कि आज असाधरण परिस्थिति है. इनका सामाना असाधारण तरीके से ही हो सकता है.
संगठन में बड़े परिवर्तन की बात करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि किसी संगठन को जीवित रहने के लिए अपने अंदर परिवर्तन, सुधार की जरूरत होती है. हमें ऐसा करना होगा. हम अपने संगठन की कमजोरियों को पहचानते हैं
पार्टी के लोगों को सचेत करते हुए गांधी ने कहा कि ऐसा समय आया है जब हमें अपनी निजी आकांक्षाओं को संगठन के अधीन रखना है. पार्टी ने हमें बहुत कुछ दिया है, इसे चुकाने का समय है.
सोनिया ने कहा कि बाहर एक ही संदेश जाना चाहिए, संगठन की मजबूती, दृण निश्यच का.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि लोगों की जो हमसे उम्मीदें है, हम उससे अंजान नहीं है. हमें उनकी उम्मीदों को पूरा करना होगा.
सोनिया गांधी ने कहा कि ‘हम देश की राजनीति में अपनी पार्टी की फिर उसी भूमिका में लाएंगे जो पहले भी निभाया है.’
आज हम तय करें जब यहां से निकलें तो एक नई ऊर्जा, नई प्रतिबद्धता के साथ बाहर निकलेंगे.