scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमराजनीतिसोनिया गांधी हुईं कोरोना संक्रमित, बीच में UP का कार्यक्रम छोड़ दिल्ली लौटीं प्रियंका

सोनिया गांधी हुईं कोरोना संक्रमित, बीच में UP का कार्यक्रम छोड़ दिल्ली लौटीं प्रियंका

कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि सोनिया गांधी ने पिछले हफ्ते कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी. उनमें से कुछ कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस ने गुरुवार को जानकारी दी कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित हो गई हैं. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह जानकारी दी है.

सुरजेवाला ने कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोविड 19 टेस्ट में पोजिटिव पाई गई हैं. उन्हें हल्का बुखार है. इसके साथ ही उन में कुछ लक्षण विकसित हुए हैं.’

उन्होंने बताया कि सोनिया ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. उन्हें मेडिकल सुविधा दी गई है. फिलहाल ईडी के सामने पेश होने की उनकी तारीख 8 जून ही तय है.

कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि सोनिया गांधी ने पिछले हफ्ते कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी. उनमें से कुछ कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

उधर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अपना उत्तर प्रदेश का दौरा कम करके अचानक वापस दिल्ली लौट आई हैं. दरअसल, प्रियंका पार्टी को रिवाइव करने की रणनीति पर चर्चा करने के लिए दो दिवसीय ‘नव संकल्प कार्यशाला’ के लिए यूपी में मौजूद थीं लेकिन वो गुरुवार को अचानक बीच में कार्यक्रम को छोड़कर वहां से वापस लौट आईं हैं. हालांकि इस फैसले के लिए कोई कारण नहीं बताया गया है.

गौरतलब है कि बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समाचार पत्र नेशनल हेराल्ड से जुड़े धनशोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी को समन जारी किया था.

कांग्रेस अध्यक्ष को ईडी ने आठ जून को पेश होने को कहा है, वहीं माना जा रहा है कि राहुल गांधी को इस मामले में पहले पेश होने को कहा गया है.

यह मामला पार्टी समर्थित ‘यंग इंडियन’ में कथित वित्तीय अनियमितता की जांच के सिलसिले में हाल में दर्ज किया गया था. समाचार पत्र नेशनल हेराल्ड, यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड का है.

ईडी के अधिकारियों ने कहा था कि एजेंसी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बयान दर्ज करना चाहती है.


यह भी पढ़ें: भारत में हर 5 में से 2 परिवारों के पास स्वास्थ्य बीमा लेकिन अभी भी बड़ी आबादी इंश्योरेंस कवरेज से है बाहर


share & View comments