scorecardresearch
Wednesday, 18 December, 2024
होमराजनीति'माफी मांगने वाले लोग', बाहर मैंने जो भी बोला वह संसद में चर्चा का विषय नहीं : मल्लिकार्जुन खड़गे

‘माफी मांगने वाले लोग’, बाहर मैंने जो भी बोला वह संसद में चर्चा का विषय नहीं : मल्लिकार्जुन खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में बोलते हुए कहा, 'अगर मैं वही दोहराऊंगा जो मैंने बाहर कहा था तो उनके लिए मुश्किल हो जाएगी.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को संसद में केंद्र सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा वह संसद के बाहर क्या बोलते है, यहां चर्चा का विषय नहीं है.

मल्लिकार्जुन खड़गे राज्यसभा में बोलते हुए कहा, ‘अगर मैं वही दोहराऊंगा जो मैंने बाहर कहा था तो उनके लिए मुश्किल हो जाएगी. ‘माफ़ी मांगने वाले लोग’ आज़ादी की लड़ाई लड़ने वाले लोगों से माफ़ी की मांग रहे हैं…मैंने कहा था कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने अपना बलिदान दिया. आप में से किसने इस देश की एकता के लिए अपनी जान दी?’

कल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सत्तापक्ष पर हमला बोलते हुए एक दिन पहले कहा था कि आजादी की लड़ाई में आपका (आरएसएस बीजेपी) के लोगों का एक कुत्ता तक नहीं मरा. कांग्रेस के लोगों ने आजादी की लड़ाई में बलिदान दिया है.

खड़गे ने कहा था, ‘हमने देश को आज़ादी दिलाई और देश की एकता के लिए इंदिरा और राजीव गांधी ने अपनी जान की क़ुर्बानी दी। हमारे पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दी, आपने क्या किया? आपके घर में कोई देश के लिए कुत्ता तक मरा है? क्या(किसी ने) कोई क़ुर्बानी दी है? नहीं.’

इस बयान को लेकर संसद में सत्तापक्ष के लोग हंगामा कर रहे हैं और खड़गे से माफी मांगने की मांग कर रहै हैं.

इस प्रतिक्रिया देते हुए संसद में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘मैंने राजस्थान के अलवर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जो कहा वह सदन के बाहर था. मैंने जो कहा वह राजनीतिक रूप से सदन के बाहर था, भीतर नहीं. उस पर यहां चर्चा करने की जरूरत नहीं है. दूसरे, मैं अभी भी कह सकता हूं कि स्वतंत्रता संग्राम में उनकी (आरएसएस-बीजेपी के लोगों की) कोई भूमिका नहीं थी.’

खड़गे ने आजादी की लड़ाई की ओर इशारा करते हुए कहा कि, ‘वे माफी मांगने वाले लोग’ हैं. आपने (सत्तापक्ष) क्या भूमिका निभाई है.’


यह भी पढ़ें: 160 रोहिंग्याओं को लेकर जा रही नाव भारतीय समुद्र में फंसी – ‘न पानी है न खाना, तुरंत मदद की जरूरत’


 

share & View comments