scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमराजनीतिमल्लिकार्जुन खरगे का BJP पर हमला, कहा- वह धर्म, जाति के नाम पर लोगों को 'बेवकूफ' बनाती है

मल्लिकार्जुन खरगे का BJP पर हमला, कहा- वह धर्म, जाति के नाम पर लोगों को ‘बेवकूफ’ बनाती है

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- क्या कभी भूपेश बघेल ने खुद को गरीब, पिछड़े वर्ग से होने की बात कही? लेकिन मोदी अक्सर इस तरह की बात करते रहते हैं.

Text Size:

सुकमा (छत्तीसगढ़) : सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को दावा किया कि भाजपा ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को “बेवकूफ” बनाया है.

खरगे ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “बीजेपी कांग्रेस पर तंज कसने के अलावा कुछ नहीं करती है. इंदिरा गांधी जी (पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी), राजीव गांधीजी (पूर्व पीएम राजीव गांधी) और महात्मा गांधीजी, ने देश के लिए अपने जीवन को कुर्बान कर दिया. क्या बीजेपी के पास ऐसे लोग हैं? वे (बीजेपी) ‘वोट-बैंक की राजनीति’ करती है.

उन्होंने कहा, “उन्होंने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाया. उन्होंने लोगों को यह कहकर बरगलाया कि उन्होंने अनुसूचित जाति (एससी) की एक महिला को राष्ट्रपति बनाया है. उन्हें पता होना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी ने देश को पहली महिला प्रधानमंत्री दिया. कांग्रेस ने पिछड़े वर्गों को सशक्त बनाया.”

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ”हमें चुनाव जीतना है. लेकिन, उससे भी ज्यादा, हमें देश को बचाना है, लोकतंत्र को बचाना है और समाज को बचाना है. बीजेपी पूछती रहती है कि कांग्रेस ने देश के लिए क्या किया है. कोई स्कूल नहीं थे, बैंक और नौकरियां नहीं थीं. यह सब कांग्रेस ने किया था. मोदी साहब (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) पूछते हैं कि हमने पिछले 70 वर्षों में क्या किया है. हमने देश का निर्माण किया है. हमने स्कूलों, सार्वजनिक सेक्टर्स, बैंकों, उद्योगों आदि का निर्माण किया है. क्या छत्तीसगढ़ में मोदीजी ने स्कूल बनवाए?”

खरगे ने कहा, “वे ऐसा कहते हैं जैसे देश को आजादी 2014 में मिली हो.”

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “हमने देश के लिए कुछ किया. इसलिए हमें वोट मांगने का अधिकार है. यह कांग्रेस ही थी जिसने गरीबों को अधिकार दिया. यह हम ही थे जो देश में समानता ले आए.”

खरगे ने कहा, “मोदीजी यह वादा करके सत्ता में आए कि वह विदेशों से काला धन लाएंगे और देशवासियों के बीच बांटेंगे. क्या उन्होंने ऐसा किया? उन्होंने कहा था कि वह सालाना 2 करोड़ नौकरियां देंगे, क्या उन्होंने ऐसा किया? अब अगर मैं उन्हें झूठा कहता हूं तो क्या गलत है? पीएम मोदी नहीं चाहते कि गरीबों को कोई ताकत मिले. वह कहते रहते हैं कि  गरीब आदमी हैं और लोग यह सह नहीं पा रहे हैं कि वह प्रधानमंत्री हैं. वह ऐसे बयान देते रहते हैं. क्या कभी भूपेश बघेल ने कहा कि वह गरीब हैं, पिछड़े वर्ग से हैं? क्या उन्होंने कहा कि भाजपा उन्हें बर्दाश्त नहीं कर पा रही है? भुपेश बघेल ने कभी ऐसा कोई बयान नहीं दिया.”

छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होने हैं. सभी पांच राज्यों में वोटों की गिनती 3 दिसम्बर को होगी.

इससे पहले 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 90 में से 68 सीटें हासिल कर प्रचंड जीत के साथ सत्ता में आई थी.


यह भी पढ़ें : BJP सांसद दीया कुमारी ने कहा- राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अपराध बड़ा मुद्दा, गहलोत को नहीं मिलेगा वोट


 

share & View comments