नई दिल्ली : महाराष्ट्र में बीजेपी के सरकार बनाने से इंकार के बाद अब शिवसेना के नेतृत्व में सरकार गठन करें या नहीं इसको लेकर कांग्रेस-एनसीपी के बीच फार्मूला अभी तय नहीं हो पाया है. दोनों पार्टियों की सोमवार को हुई सामान्य बैठकों में अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं हो पाया है. अब दिल्ली में कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की मीटिंग बाद इस पर स्थिति साफ होगी.
Congress leader Mallikarjun Kharge after party's Working Committee meeting ends: We have called our Maharashtra leaders to Delhi for further discussions, the meeting will be at 4 pm. https://t.co/A95BwEaOW9 pic.twitter.com/iMEFMsh8cD
— ANI (@ANI) November 11, 2019
राज्य में सरकार गठन के मसले पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी की कोर ग्रुप की मीटिंग खत्म होने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि हमने अपने महाराष्ट्र के नेताओं को आगे की बातचीत के लिया दिल्ली बुलाया है. इसको लेकर 4 बजे मीटिंग करेंगे. इसके बाद ही फसला होगा.
Nawab Malik, NCP after party's core group meeting on govt formation in Maharashtra: Congress MLAs are in favour of supporting Shiv Sena-led government, but Congress Working Committee (CWC) is the supreme body to decide on their party line. https://t.co/tNn3ZkIDUJ
— ANI (@ANI) November 11, 2019
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर पार्टी की कोर ग्रुप की मीटिंग के बाद कहा कि कांग्रेस के विधायक शिवसेना के नेतृत्व में सरकार गठन पक्ष में हैं लेकिन कांग्रेस वर्किंग कमेटी जो कि सुप्रीम बॉडी है वो पार्टी की लाइन तय करेगी.
मलिक ने कहा कि हम कांग्रेस के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. हम साथ चुनाव लड़ेंगे और जो भी तय होगा एक साथ होगा.
वहीं इससे पहले मामले में महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने ट्वीट कर कहा, ‘कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन सरकार बनाता है और कैसे? लेकिन महाराष्ट्र में राजनीतिक अस्थिरता से अब इंकार नहीं किया जा सकता है. जल्दी चुनाव के लिए तैयार हो जाओ. संभव है कि यह 2020 में हो जाए. उन्होंने सवाल किया कि क्या हम शिवसेना के साथ चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतर सकते है?’
निरूपम ने कांग्रेस-एनसीपी को शिवसेना से गठबंधन करने खतरनाक कदम भी बता चुके हैं.