scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीतिमहाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सरकार बनाएं या नहीं, कांग्रेस-एनसीपी तय करेंगी फार्मूला

महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सरकार बनाएं या नहीं, कांग्रेस-एनसीपी तय करेंगी फार्मूला

दोनों पार्टियों की कोर ग्रुप की बैठकों में अभी तक कोई फैसला नहीं लिया जा सका है. अब कांग्रेस पार्टी की वर्किंग कमेटी की मीटिंग के बाद इस पर स्थिति साफ होगी.

Text Size:

नई दिल्ली : महाराष्ट्र में बीजेपी के सरकार बनाने से इंकार के बाद अब शिवसेना के नेतृत्व में सरकार गठन करें या नहीं इसको लेकर कांग्रेस-एनसीपी के बीच फार्मूला अभी तय नहीं हो पाया है. दोनों पार्टियों की सोमवार को हुई सामान्य बैठकों में अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं हो पाया है. अब दिल्ली में कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की मीटिंग बाद इस पर स्थिति साफ होगी.

राज्य में सरकार गठन के मसले पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी की कोर ग्रुप की मीटिंग खत्म होने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि हमने अपने महाराष्ट्र के नेताओं को आगे की बातचीत के लिया दिल्ली बुलाया है. इसको लेकर 4 बजे मीटिंग करेंगे. इसके बाद ही फसला होगा.

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर पार्टी की कोर ग्रुप की मीटिंग के बाद कहा कि कांग्रेस के विधायक शिवसेना के नेतृत्व में सरकार गठन पक्ष में हैं लेकिन कांग्रेस वर्किंग कमेटी जो कि सुप्रीम बॉडी है वो पार्टी की लाइन तय करेगी.

मलिक ने कहा कि हम कांग्रेस के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. हम साथ चुनाव लड़ेंगे और जो भी तय होगा एक साथ होगा.

वहीं इससे पहले मामले में महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने ट्वीट कर कहा, ‘कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन सरकार बनाता है और कैसे? लेकिन महाराष्ट्र में राजनीतिक अस्थिरता से अब इंकार नहीं किया जा सकता है. जल्दी चुनाव के लिए तैयार हो जाओ. संभव है कि यह 2020 में हो जाए. उन्होंने सवाल किया कि क्या हम शिवसेना के साथ चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतर सकते है?’

निरूपम ने कांग्रेस-एनसीपी को शिवसेना से गठबंधन करने खतरनाक कदम भी बता चुके हैं.

share & View comments