scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमराजनीतिनूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मम्मन खान की गिरफ्तारी और पार्टी हाईकमान की चुप्पी

नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मम्मन खान की गिरफ्तारी और पार्टी हाईकमान की चुप्पी

पूर्व सीएम हुड्डा ने खान की गिरफ्तारी को 'राजनीतिक षडयंत्र' बताया. लेकिन सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद कांग्रेस नेताओं ने इस पर कुछ नहीं कहा, हालांकि हरियाणा के एआईसीसी प्रभारी का कहना है कि मामले पर चर्चा हुई थी.

Text Size:

गुरुग्राम: जुलाई के अंत में नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में हरियाणा पुलिस द्वारा कांग्रेस विधायक मम्मन खान को गिरफ्तार किए हुए लगभग पांच दिन हो गए हैं, लेकिन पार्टी आलाकमान ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

जबकि फ़िरोज़पुर झिरका विधायक का नाम चार और संबंधित मामलों में लिया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले सप्ताहांत हैदराबाद में पार्टी की दो दिवसीय कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में गिरफ्तारी का कोई उल्लेख नहीं किया गया था, जैसा कि बैठक के दौरान पारित प्रस्तावों के अनुसार किया गया था.

कांग्रेस की ओर से रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान का एक संयुक्त बयान आया, जिसमें खान की गिरफ्तारी को “राजनीतिक षडयंत्र” बताया गया.

मेव नेता खान को 31 जुलाई की हिंसा को लेकर 1 अगस्त को हरियाणा के नूंह जिले के नगीना पुलिस स्टेशन में दर्ज एक एफआईआर के सिलसिले में 14 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था.

जबकि उनके नाम का उल्लेख एफआईआर में नहीं किया गया था, पुलिस ने खान को 31 अगस्त को नगीना पुलिस के सामने पेश होने के लिए बुलाया क्योंकि उनके पास “मामले से संबंधित कुछ जानकारी/दस्तावेज हो सकते हैं”.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

25 अगस्त को खान को जारी किए गए नोटिस के अनुसार, एफआईआर धारा 148 (घातक हथियारों के साथ दंगा करना), 149 (गैरकानूनी सभा), 153-ए (धर्म, नस्ल, स्थान के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत दर्ज की गई थी. जन्म, निवास, भाषा, आदि, और सद्भाव के रखरखाव के लिए प्रतिकूल कार्य करना), 379-ए (चोरी), 436 (विस्फोटक पदार्थ द्वारा शरारत), और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया.

दिप्रिंट ने भी नोटिस देखा है.

14 सितंबर को, खान को दो दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था. जब उसे अदालत में पेश किया, तो पुलिस ने कहा कि उसका नाम तीन एफआईआर में था और अदालत ने दो दिनों की अतिरिक्त पुलिस रिमांड दे दी. 18 सितंबर को, पुलिस ने अदालत को बताया कि खान के खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिससे उसकी रिमांड 19 सितंबर तक बढ़ा दी गई है. 19 सितंबर को खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.

नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने दावा किया है कि सरकार ने अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए खान को फंसाया है.

उन्होंने कहा, “मैंने अतिरिक्त एसपी (चूंकि एसपी तब छुट्टी पर थे) को बताया था कि दोनों पक्षों के सोशल मीडिया पोस्ट के कारण ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले माहौल खराब हो गया है, लेकिन सरकार ने कोई निवारक उपाय नहीं किया. पुलिस की खराब तैनाती थी और यहां तक कि ड्यूटी पर मौजूद लोग भी दिशाहीन थे क्योंकि एसपी और डिप्टी कमिश्नर भी उस दिन छुट्टी पर थे.”

अहमद ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी पार्टी राज्य विधानसभा के मानसून सत्र (25-29 अगस्त) के दौरान नूंह हिंसा पर चर्चा करना चाहती थी और इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव भी दिया था. उन्होंने कहा, लेकिन सरकार ने प्रस्ताव को चर्चा के लिए नहीं लिया.

इस बीच, रविवार को दिप्रिंट से बात करते हुए, हुड्डा ने कहा, “मैंने उनकी गिरफ्तारी को राजनीतिक जादू-टोना करार दिया है और अपने बयान में उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश के तहत जांच की मांग की है…जब सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि एक नूंह हिंसा में गहरी साजिश रची गई है, इसलिए मामले की न्यायिक जांच का आदेश देना और भी जरूरी हो जाता है.”

राजनीतिक विश्लेषक और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से भूगोल के सेवानिवृत्त प्रोफेसर महाबीर जगलान ने कहा कि नूंह पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया भी धीमी थी.

उन्होंने दिप्रिंट से कहा, “यह केवल तभी हुआ जब खाप पंचायतें और किसान संगठन खुले में आए और मेवात में माहौल खराब करने के लिए मोनू मानेसर, बिट्टू बजरंगी और दक्षिणपंथी संगठनों को दोषी ठहराया, जिसकी परिणति नूंह हिंसा में हुई, तब कांग्रेस को इस पर बोलने का साहस मिला.”

उन्होंने कहा, “जब बीजेपी ने हिंदू राजनीति के लिए माहौल बना लिया है, तो कांग्रेस भी सावधानी से अपने पत्ते खेल रही है. पार्टी को नूंह मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट रूप से बताना चाहिए, और अगर पार्टी आश्वस्त है कि मम्मन खान ने कोई गलत काम नहीं किया है, तो उसे उनका समर्थन करना चाहिए.”

इस बीच, हरियाणा में पार्टी के एआईसीसी प्रभारी दीपक बाबरिया ने दावा किया कि कांग्रेस हर मंच पर अपने विधायक की गिरफ्तारी का विरोध कर रही है. जब दिप्रिंट ने मंगलवार को फोन के जरिए उनसे संपर्क किया, तो उन्होंने कहा कि उदय भान और हुड्डा दोनों ने हाई कोर्ट के मौजूदा न्यायाधीश के तहत जांच की मांग की थी.

उन्होंने कहा कि हालांकि वह सीडब्ल्यूसी की कार्यवाही के बारे में बोलने के लिए सही व्यक्ति नहीं थे, लेकिन उन्हें पता था कि इस मामले पर वहां भी चर्चा हुई थी.

भाषण गिरफ्तारी का आधार

इस बीच, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के पूर्व सदस्य डॉ. मेराज हुसैन ने 16 सितंबर को एक्स पर पोस्ट किया कि “मम्मन खान एक जन प्रतिनिधि हैं और मोनू मानेसर जैसा कुख्यात अपराधी नहीं हैं. अगर भाषण ही उनकी गिरफ्तारी का आधार है तो अनुराग ठाकुर और कपिल मिश्रा जैसे लोग खुलेआम कैसे घूम रहे हैं.”

पूर्व सांसद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर, जो अब हरियाणा में आम आदमी पार्टी (आप) की अभियान समिति के प्रमुख हैं, ने भी कहा कि कांग्रेस को खान पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए.

तंवर ने पूछा, “जब कांग्रेस अपने ही विधायक का बचाव करने की स्थिति में नहीं है तो कोई उनसे लोगों की रक्षा की उम्मीद कैसे कर सकता है? इस तरह का दृष्टिकोण बीजेपी-जेजेपी सरकार को विरोधी आवाज़ों को दबाने के लिए अत्याचारी तरीकों का इस्तेमाल करने की खुली छूट देता है.”

(संपादन: अलमिना खातून)

(इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: हरियाणा में आत्महत्या की कहानी 166 साल पुरानी है. 1857 की ब्रिटिश कार्रवाई का घाव आज तक नहीं भरा


 

share & View comments