scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमराजनीतिकेरल में कांग्रेस नीत UDF ने जारी किया 'पीपुल्स मेनिफेस्टो', गरीबों के लिए 5 लाख मकान बनाने का वादा

केरल में कांग्रेस नीत UDF ने जारी किया ‘पीपुल्स मेनिफेस्टो’, गरीबों के लिए 5 लाख मकान बनाने का वादा

यूडीएफ ने सबरीमला के भगवान अयप्पा मंदिर की परंपराओं की रक्षा के लिए एक विशेष कानून बनाने और राजस्थान की तर्ज पर शांति एवं सौहार्द विभाग बनाने का भी जनता से वादा किया है.

Text Size:

तिरुवनंतपुरम: केरल में विपक्षी कांग्रेस की अगुवाई वाले यूडीएफ ने राज्य में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को अपना घोषणपत्र ‘पीपुल्स मेनिफेस्टो’ जारी किया, जिसमें सभी सफेद कार्ड धारकों को पांच किलोग्राम चावल निशुल्क देने और गरीबों के लिए पांच लाख मकान बनाने का वादा किया गया है.

यूडीएफ ने सबरीमला के भगवान अयप्पा मंदिर की परंपराओं की रक्षा के लिए एक विशेष कानून बनाने और राजस्थान की तर्ज पर शांति एवं सौहार्द विभाग बनाने का भी जनता से वादा किया है.

महिलाओं को लुभाने के लिए मोर्चे ने ऐसी माताओं को आयु सीमा में दो वर्ष की छूट देने का वादा किया है जो सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षा देना चाहती हैं. इसके अलावा 40-60 वर्ष की गैर नौकरी पेशा घरेलू महिलाओं को दो हजार रुपए की मासिक पेंशन देने की भी बात घोषणापत्र में कही गई है.

घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष बेनी बेहानन ने कहा कि कोविड-19 से प्रभावित लोगों को निशुल्क खाद्य पैकेट आदि सुविधाएं देने की भी बात इसमें कही गई है.

वहीं सत्तारूढ़ एलडीएफ ने भी गैर नौकरीपेशा घरेलू महिलाओं को पेंशन देने का वादा किया है, साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 1600 रुपए से बढ़ाकर 2,500 रुपए किया है.


यह भी पढ़ें: भारत का स्कॉटलैंड यार्ड यानि मुंबई पुलिस- खाकी के गौरव और खादी की परछाई के बीच फंसी हुई है


 

share & View comments