नई दिल्ली: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हाल के पंजाब विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराने के लिए शुक्रवार को कांग्रेस पर कटाक्ष किया.
अमरिंदर से ने ट्वीट किया, ‘कांग्रेस नेतृत्व कभी नहीं सीखेगा! यूपी में कांग्रेस की शर्मनाक हार का जिम्मेदार कौन है? मणिपुर, गोवा, उत्तराखंड के बारे में क्या कहना है? जवाब दीवार पर मोटे अच्छरों में लिखा है. लेकिन जैसा कि मेरा हमेशा से मानना रहा है कि वे इसे पढ़ने से बच रहे हैं.’
सिंह जो कि पिछले साल अपनी खुद की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस लांच की थी, वह अपनी पटियाला शहरी विधानसभा की सीट हार गए और उनकी सहगोयी बीजेपी विधानसभा की कुल 117 सीट में केवल 2 सीटें जीतने में कामयाब रही, कल घोषित हुए विधानसभा के नतीजों में सामने आया है.
कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दावा किया था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के तहत 4.5 साल की सत्ता विरोधी लहर के कारण कांग्रेस पार्टी हारी है.
कल प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि, ‘कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी के तौर पर नये नेतृत्व को पेश किया जो कि वहां की मिट्टी की बेटे हैं, लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में 4.5 साल की एंटी इन्कम्बेंसी को दूर नहीं किया जा सका और इसलिए लोगों ने बदलाव के लिए आप (AAP) को वोट दिया.
आम आदमी पार्टी ने पंजाब में तीन चौथाई बहुतमत के साथ ऐतिहासिक जीत दर्ज की, जबकि बाकी चार राज्यों- उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में बीजेपी अपनी सरकार बनाने जा रही है.
यह भी पढ़ें: कैप्टन अमरिंदर, सिद्धू, चन्नी, बादल, धामी, हरीश रावत समेत दिग्गजों ने गंवाई अपनी सीट