scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमराजनीतिट्रंप के सम्मान में आयोजित भोज में नहीं जाएंगे कांग्रेस के नेता, सोनिया गांधी को न्यौता ना देने से नाराज

ट्रंप के सम्मान में आयोजित भोज में नहीं जाएंगे कांग्रेस के नेता, सोनिया गांधी को न्यौता ना देने से नाराज

मनमोहन सिंह ने पहले निमंत्रण स्वीकार कर लिया था लेकिन उन्होंने इस भोज में शामिल होने में असमर्थता जाहिर कर दी है. बाकि नेता भी नहीं जाएंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा 25 फरवरी यानि मंगलवार को ट्रंप के लिए आयोजित होने वाले भोज के बहिष्कार का फैसला किया है. कांग्रेस के नेता पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को न्यौता ना देने से नाराज हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस के नेता आयोजित आधिकारिक भोज में शामिल नहीं होंगे. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

सिंह ने पहले निमंत्रण स्वीकार कर लिया था लेकिन उन्होंने इस भोज में शामिल होने में सोमवार को असमर्थता जाहिर की.

सिंह के नजदीकी सूत्रों ने बताया कि उन्होंने भोज में शामिल नहीं हो पाने को लेकर राष्ट्रपति कार्यालय से खेद जताया है.

राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आमंत्रित नहीं किए जाने के विरोध में आधिकारिक भोज में शामिल नहीं होंगे.

सोनिया गांधी कांग्रेस संसदीय दल की नेता भी हैं.

विपक्षी कांग्रेस इस बात को लेकर मोदी सरकार से नाराज है कि उसके शीर्ष नेताओं को भारत आए अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ परम्परा के अनुसार बैठक की अनुमति नहीं दी गई.

लोकसभा में कांग्रेस के सदस्य अधीर रंजन चौधरी ने भी पार्टी के शीर्ष नेताओं को निमंत्रण नहीं दिए जाने के विरोध में भोज में शामिल नहीं होने का फैसला किया है.

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह संभवत: पहली बार है जब मुख्य विपक्षी दल के नेता यात्रा पर आए किसी राष्ट्राध्यक्ष के सम्मान में आयोजित आधिकारिक भोज में शामिल नहीं होंगे और अलग से बैठक नहीं करेंगे.

(न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments