नई दिल्ली : सूरत कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म किए जाने का मुद्दा गर्माया हुआ है. आज कांग्रेस के नेताओं ने इसके खिलाफ आज राजघाट पर ‘संकल्प सत्याग्रह’ करने के लिए पहुंचे हैं. वहीं दिल्ली पुलिस ने इस सत्याग्रह की इजाजत देने से इनकार कर दिया है.
इस बीच रविवार को राहुल गांधी ने ट्विटर पर अपना बॉयो बदल दिया है. उन्होंने इसे ‘Disqualified MP’ के तौर पर अपडेट किया है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, ‘बीजेपी राहुल गांधी को बोलने नहीं दे रही है. राहुल देश और जनता के अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं और हम रुकेंगे नहीं. आज हम गांधी स्मारक जा रहे हैं और वहां सत्याग्रह करेंगे.’
इससे पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल और बाकी नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म किए जाने के खिलाफ एक दिवसीय संकल्प सत्याग्रह के लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास से राजघाट के लिए निकले.
Delhi Police denies permission to Congress for observing 'Satyagraha' in solidarity with Rahul Gandhi at Rajghat: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) March 26, 2023
वहीं दूसरी तरफ अधिकारियों ने जानकारी दी है कि दिल्ली पुलिस ने राजघाट पर राहुल के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए संकल्प सत्याग्रह की इजाजत देने से मना कर दिया है.
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने ट्विटर पर आरोप लगाया है कि उन्हें राजघाट पर विरोध मार्च के लिए रोका गया है. कांग्रेस महासचिव ने दिल्ली पुलिस का एक पत्र पोस्ट किया है जिसमें कहा गया है ‘कानून व्यवस्था और ट्रैफिक, एरिया में लगाए गए धारा 144 की वजह से राजघाट पर विरोध मार्च के निवेदन को खारिज किया जाता है.’
वेणुगोपाल ने ट्वीट में कहा, ‘संसद में हमारी आवाज बंद करने के बाद सरकार ने बापू की समाधि पर एक शांतिपूर्ण सत्याग्रह करने से भी हमें रोक दिया है. मोदी सरकार की विपक्ष के हर विरोध को रोकने की आदत बन गई है. यह हमें डिगा नहीं पाएगी, हमारी लड़ाई सच्चाई के लिए है, अत्याचार के खिलाफ है, यह जारी रहेगी.’
Delhi |Congress leaders Priyanka Gandhi Vadra, Jairam Ramesh, KC Venugopal and other leaders leave from the residence of party president Mallikarjun Kharge
Congress party is holding a day-long Sankalp Satyagraha at Rajghat to protest against disqualification of Rahul Gandhi as… pic.twitter.com/lFDm23ZleK
— ANI (@ANI) March 26, 2023
खड़गे ने कहा कि यह सत्याग्रह केवल आज के लिए लेकिन इस तरह का सत्याग्रह पूरे देश में किया जाएगा… राहुल आम लोगों के लिए लड़ रहे हैं. बयान (मोदी सरनेम) राहुल गांधी ने कर्नाटक में दिया लेकिन यह मामले गुजरात ट्रांसफर कर दिया गया. बीजेपी में कर्नाटक में मानहानि का केस करने का दमखम नहीं था.
इस सत्याग्रह में शामिल होने के लिए नागरिक समाज का भी आह्वान किया गया है.
स्वाराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने एक दिन पहले एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने को लोकतंत्र पर अधिनायकवाद का खतरा बताया है.
यादव ने ट्वीट किया है, ‘रहुल गांधी के खिलाफ की गई कार्रवाई बढ़ते अधिनायकवाद का संकेत है व लोकतंत्र के लिए खतरा है. संविधान व गणतंत्र की रक्षा के लिए कल राजघाट पर ‘संकल्प सत्याग्रह’ का आयोजन हो रहा है. हम इसके समर्थन के लिए सभी सजग नागरिकों, नागरिक संगठनों व जनआंदोलनों का आह्वान करते हैं.’
गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक के कोलार में एक रैली के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोद सरनेम पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया गया था. सूरत की जिला अदालत में बीजेपी नेता पूरनेश जोशी की मानहानि याचिका पर 23 मार्च को फैसला सुनाया है, जिसमें राहुल गांधी को 2 साल की अधिकतम सजा सुनाई गई है. हालांकि उन्हें आगे अपील के लिए कोर्ट ने 30 दिन के लिए जमानत दे दी है.
इसके बाद लोकसभा सचिवालय के अनुसार 23 मार्च को उनके खिलाफ आए आदेश के तुरंत बाद से ही उन्हें अयोग्य करार दिया गया है.
सचिवालय की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि संविधान के अनुच्छेद 102(1)(ई) और रीप्रेजेंटेशन ऑफ द पीपुल एक्ट, 1951 की धारा 8 के तहत उन्हें अयोग्य करार दिया गया है.
वहीं राहुल गांधी ने खुद को अयोग्य ठहराए जाने के बाद ट्वीट किया, ‘मैं भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं, हर कीमत चुकाने को तैयार हूं.’
उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक दिन पहले कहा था के यह सब अडाणी मामले को उनका द्वारा संसद में उठाए जाने के बाद किया गया है. गांधी ने कहा था वह जानना चाहते हैं कि अडाणी की कंपनियों में सेल कंपनियों द्वारा भेजे गए 20,00 करोड़ किसके हैं. गांधी ने मोदी और अडाणी के रिश्ते पर भी सवाल उठाया था.
वहीं भाजपा इसे कानूनी कार्रवाई बता रही है और कांग्रेस पर इस मुद्दे को गलत तरीके से भुनाने की कोशिश का आरोप लगाया है
शनिवार को भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद काउंटर करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी पर पिछड़े समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया था.
उन्होंने कहा था, ‘ये सारे मोदी चोर क्यों होते हैं? राहुल गांधी ने पिछड़े समाज का अपमान किया था. आलोचना करने का अधिकार है बेइज्जत करने का अधिकार नहीं है. राहुल गांधी ने गाली दी थी.’
यह भी पढ़ें: देश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में एक-तिहाई पति और रिश्तेदारों की क्रूरता से जुड़े : MoSPI