scorecardresearch
Wednesday, 18 December, 2024
होमराजनीतिकांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा- राहुल ने ऐसा कुछ नहीं बोला है, जिसके लिए वह माफी मांगें

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा- राहुल ने ऐसा कुछ नहीं बोला है, जिसके लिए वह माफी मांगें

कांग्रेस सांसद थरूर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विदेशों में जो कुछ भी कहा उस लिहाज से राहुल की टिप्पणी तो कुछ भी नहीं है.

Text Size:

नई दिल्ली : भारत में लोकतंत्र को लेकर लंदन में दिए गए राहुल गांधी के बयान को लेकर बीजेपी लगातार उनसे माफी की मांग कर रही है, जिसको लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि गांधी ने ऐसा कुछ नहीं कहा है जिसके लिए माफी मांगने की जरूरत है.

थरूर ने कहा कि राहुल गांधी ने लोकतंत्र की स्थिति के बारे में चिंता व्यक्त की और सत्तारूढ़ सरकार की परिपाटी पर हमले किए. उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी ने ऐसा कुछ नहीं कहा कि जिस पर उन्हें माफी मांगने की जरूरत है. उन्होंने लोकतंत्र के हालात के बारे में चिंता जाहिर की और इसको लेकर सत्ताधारी सरकार की कार्य प्रणाली पर हमले किए.’

कांग्रेस सांसद ने कहा कि पीएम मोदी ने विदेशों में जो कुछ भी कहा उस लिहाज से यह तो कुछ भी नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी ने विदेशों में जो कहा है, यह उससे कहीं ज्यादा हल्का है. वह पहले की सरकार कांग्रेस पार्टी पर लगातार हमला कर रहे हैं, और आरोप लगाया था कि उनके सत्ता में आने से पहले नाममात्र का विकास हुआ था. इस तरह की बात विदेश में पीएम मोदी ने शुरू की, न कि कांग्रेस ने.’

लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि केंद्र को माफी मांगनी चाहिए न कि राहुल गांधी को.

उन्होंने कहा, ‘सरकार नहीं चाहती है कि संसद चले. क्या ऐसा कभी देखा गया है कि सत्ताधारी दल के सारे सदस्य संसद न चलने देने के लिए लिए हंगामा करते हों? राहुल गांधी को क्यों माफी मांगनी चाहिए? बजाय इसके उनको (केंद्र) को माफी मांगनी चाहिए.’

मंगलवार को लगातार दूसरा दिन था जब हंगामे के बीच राज्यसभा को स्थगित करना पड़ा क्योंकि सत्ता पक्ष ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से माफी की मांग की जबकि विपक्ष अडाणी ग्रुप मामले में जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मांग कर रहा है.

कार्यवाही के लगभग एक घंटे बाद हंगामा शुरू हुआ, जिसमें आरआरआर के ‘नाटू नाटू’ गीत और डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ जिसने प्रतिष्ठित ऑस्कर पुरस्कार जीता है, पर चर्चा के लिए पेपर्स सदन के पटल पर रखे गए थे और सदस्य इसमें शामिल थे.

राहुल गांधी कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में एक फेलो तौर यह टिप्पणी की थी- कि भारतीय लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और कई सारे नेताओं, खुद मेरे समेत की निगरानी की जा रही है- यह कांग्रेस और बीजेपी के बीच ताजा विवाद का मुद्दा बन गया है. बीजेपी ने उन पर आरोप लगाया है कि दो बार देश में चुनाव हारने के बाद वह विदेश में देश की छवि ‘धूमिल’ कर रहे हैं.

राहुल गांधी ने लंदन में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर देते हुए कहा था, ‘सभी जानते हैं और यह काफी खबरों में रहा है कि भारतीय लोकतंत्र पर दबाव है और हमला हो रहा है. मैं भारत में विपक्षी नेता हूं, हम (विपक्ष) की जगह नेविगेट कर रहे हैं. लोकतंत्र के लिए जरूरी सांस्थानिक ढांचे- संसद, स्वतंत्र प्रेस, न्यायपालिका, लोगों को लामबंद करने का विचार जिसके भी इर्द-गिर्द यह घूमता है, लाचार होते जा रहे हैं. लिहाजा, हम भारतीय लोकतंत्र के मूल ढांचे पर हमले का सामना कर रहे हैं.’

महीनों के लंबे स्थगन के बाद बजट सत्र के दूसरे हिस्सा सोमवार से शुरू हुआ है.

विपक्ष के विरोध और अडानी मामले में जेपीसी जांच की मांग के कारण बजट सत्र के पहले भाग ने भी बार-बार व्यवधान और स्थगन का सामना किया था.


यह भी पढ़ें: 3 साल में पीएम स्वनिधि योजना के तहत निजी बैंकों ने रेहड़ी-पटरी वालों को दिया सिर्फ 2.21% कर्ज


 

share & View comments