नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र केरल के वायनाड में दो दिन के दौरे पर हैं. रविवार को उन्होंने केरल कोझिकोड में सामुदायिक विकलांगता प्रबंधन केंद्र की नींव रखी. उन्होंने इस दौरान मणिपुर के अपने दौरे का जिक्र किया. उन्होंने कहा राज्य में जो कुछ हुआ है उसको लेकर वह परेशान हैं. जैसे मणिपुर के दो टुकड़ों में फाड़ दिया गया हो, जैसे किसी शख्स के दो टुकड़े कर दिए गए हों.
राहुल गांधी ने कहा, “मैं पिछले कुछ महीनों से परेशान हूं, मैं जहां भी जाता हूं, अपने साथ थोड़ी परेशानी लेकर चलता हूं. कुछ समय पहले, मैं मणिपुर गया था. मैंने अपनी आंखों से देखा कि क्या हुआ है और मणिपुर के लोगों के साथ क्या किया गया है. मैं अपने राजनीतिक जीवन के 19 वर्षों में ऐसा कभी अनुभव नहीं कि जो कि मैंने मणिपुर में देखा. यह ऐसा था जैसे किसी एक शख्स को दो टुकड़े कर दिए गए हों, जैसे किसी ने पूरे राज्य को दो हिस्सों में फाड़ दिया हो.”
I have been a little disturbed over the last few months. Wherever I go, I carry a little bit of disturbance with me.
Some time back, I went to Manipur. I saw with my own eyes what has happened and what has been done to the people of Manipur.
In 19 years of my political… pic.twitter.com/RD7c2qwnAy
— Congress (@INCIndia) August 13, 2023
राहुल ने केरल के कोझिकोड के कोडेनचेरी में सामुदायिक विकलांगता प्रबंधन केंद्र की आधारशिला रखने के दौरान कहा, “इस केंद्र का मकसद शीघ्र दखल देकर बच्चों को उपचार और पुनर्वास प्रदान करना है. यह मनोचिकित्सा, व्यवहार थेरेपी, फिजिकल चिकित्सा और स्पीच एजुकेशन देगा…” उन्होंने कहा कि सांसद निधि से इसके लिए 55 लाख देकर मुझे बहुत खुशी है…”
I am honored to be here today. I am happy that we are inaugurating this facility, which is going to help many disabled and differently-abled children.
Personally, I do not really like the concept of disability, but I believe that every single individual has a unique ability. It… pic.twitter.com/dpVGJ9DnJl
— Congress (@INCIndia) August 13, 2023
इससे पहले राहुल गांधी ने कहा कि वह यहां आकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं. मुझे इस सुविधा का उद्घाटन करने में खुशी हो रही है, जो कि बहुत सारे विक्लांग बच्चों की मदद करेगा. उन्होंने कहा, “लेकिन विकलांगता को लेकर ये जिस तरह की अवधारणा है मुझे निजी तौर पर पसंद नहीं है क्योंकि मेरा मानना है कि हर शख्स के पास कुछ अनूठी योग्यता होती है. यह अलग बात है कि समाज उन्हें उस क्षमता को पाने में मदद नहीं करता, लेकिन मैं मानता हूं कि हर शख्स में क्षमता होती है…”
यह भी पढ़ें : ‘मोदी, अमित शाह जिस स्कूल में पढ़े हैं उसे कांग्रेस ने बनाया था’, खरगे का BJP पर हमला